AUS vs ENG : रूट-ब्रूक ने सिडनी में जमाए पैर, इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट पर बनाए 211 रन

AUS vs ENG : एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए मजबूत स्थिति बना ली है. सिडनी टेस्ट के पहले दिन खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Harry Brook and Joe Root of England

जो रूट और हैरी ब्रूक

Story Highlights:

AUS vs ENG : एशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट सिडनी में जारी

AUS vs ENG : पहले दिन का खेल 3 विकेट पर 211 रन पर समाप्त

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट सिडनी में जारी है. सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत में खेल को खराब रोशनी के चलते रोका गया और बाद में बारिश आने के चलते स्टंपस का ऐलान कर दिया गया. जिससे इंग्लैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 211 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत किया, जबकि उसके 57 पर ही तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद जो रूट (72 नाबाद) और हैरी ब्रूक (78 नाबाद) ने मोर्चा संभाला.

इंग्लैंड के 57 पर गिरे तीन विकेट

एशेज सीरीज पहले ही हार चुकी इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके जवाब में लेकिन उनकी शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली (16), बेन डकेट (27) व जैकेब बेथेल (10) जल्दी आउट होकर चलते बने. जिससे इंग्लैंड के 57 रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला.

जो रूट और हैरी ब्रूक ने संभाला मोर्चा

57 रन पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे तो उनकी टीम संकट में आ चुकी थी. इस समय रूट ने सिडनी की पिच पर क्रीज में पैर जमाए और पहले दिन के अंत तक 103 गेंद में आठ चौके से 72 रन की पारी खेलकर टिके रहे, उनका साथ ब्रूक ने भी अच्छे से निभाया और 92 गेंद में छह चौके व एक छक्के से 78 रन बनाए. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 154 रन की अजेय साझेदारी हो चुकी थी. तभी मैदान के ऊपर काले बादल आए तो रोहनी कम होने के चलते मैच रोका गया और बाद में बारिश आने से पहले दिन का खेल समाप्त हो गया. इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 211 रन बनाए और अब वह पहली पारी में बड़ा टोटल बनाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

शमी का क्या खत्म हो गया करियर? 47 विकेट भी नहीं दिला सके टीम इंडिया में जगह

IPL से मुस्तफिजुर हुए बाहर तो बांग्लादेश का भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share