The Ashes: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे पुरानी राइवलरी एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली है. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम ने जब से बैजबॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर और भी रोमांचक होने वाली है. भले ही पिछले 15 सालों में इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है.
ADVERTISEMENT
गिल का दूसरे टेस्ट से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट! भारतीय कप्तान पर आई लेटेस्ट अपडेट
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड की टीम जनवरी 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं. इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में तो खराब रिकॉर्ड है ही, मगर पर्थ में तो उसकी हालत और भी ज्यादा खराब है, जहां वह पिछले 47 साल से जीत हासिल नहीं कर पाई.
ऑस्ट्रेलिया में 2011 से नहीं जीती
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी जीत 2011 में मिली थी और तब से उन्होंने यहां कोई टेस्ट नहीं जीता है, जबकि वे तीन बार ऑस्ट्रेलिया गए हैं और वहां उन्हें 5-0, 4-0 और 4-0 से हार मिली है. वे ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले 15 टेस्ट में से 13 हार चुके हैं.
पर्थ में इकलौती जीत
पर्थ में टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी खराब है. इंग्लैंड की टीम अभी तक नए पर्थ स्टेडियम में नहीं खेली हैं, लेकिन पुराने टेस्ट ग्राउंड, WACA की पारंपरिक रूप से उछाल वाली पिच पर इंग्लैंड ने 14 मैच खेले और सिर्फ एक जीता. इंग्लैंड को पर्थ में इकलौती टीम 1978-79 में मिली थी, जब केरी पैकर की वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट में जाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर हो गई थी. बाकी में ऑस्ट्रेलिया ने दस मैच जीते, जबकि इंग्लैंड 1970 (WACA में पहला टेस्ट), 1982 और 1986 में ड्रॉ खेला. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पिछले आठ एशेज टेस्ट जीते हैं और इनमें से ज़्यादातर बड़े अंतर से जीते.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 152 मैच और इंग्लैंड को 112 मैच जीते. दोनों के बीच कुल 97 मैच ड्रॉ रहे. इंग्लैंड ने घर पर 55 मैच और बाहर 57 मैच जीते. अगर दोनों के बीच एशेज की टक्कर की बात करें तो अभी तक कुल 345 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 142 जीत के साथ सबसे आगे है.
AUS vs ENG: कहां देखें पहले एशेज टेस्ट मैच की Live streaming
ADVERTISEMENT










