AUS vs ENG : बेथेल के 142 रनों से इंग्लैंड ने टाली पारी की हार, 119 रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई बढ़त

AUS vs ENG Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट में रोमांच चरम पर है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की, जिसमें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक शामिल रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jacob Bethell of England

इंग्लैंड के जैकेब बेथेल

Story Highlights:

AUS vs ENG Sydney Test : एशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट सिडनी में जारी

AUS vs ENG Sydney Test : इंग्लैंड पहली पारी में 384 रन पर ऑलआउट

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 7 विकेट पर 518 रन से आगे खेलना शुरू किया और कुल 567 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (138) ने शतक जड़े. इसके जवाब में चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 302 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल 142 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे टीम ने कुल 119 रनों की बढ़त हासिल कर ली. अब इंग्लैंड के सिर्फ दो विकेट शेष हैं और ऑस्ट्रेलिया अंतिम दिन जल्द से जल्द इंग्लैंड को समेटकर 150 रनों के भीतर के लक्ष्य को हासिल करना चाहेगा.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर

सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 518 रन से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि टीम इसके आगे ज्यादा रन नहीं जोड़ सकी और 567 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 183 रनों की बढ़त बनाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए ब्यू वेबस्टर 71 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में ब्राइडन कार्स और जोश टंग ने तीन-तीन विकेट झटके.

न्यूजीलैंड की T20 World Cup 2026 टीम का ऐलान, दो गेंदबाजों पर बड़ी अपडेट

बेथेल के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के हाथ में बाजी

183 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में उतरी, लेकिन 85 रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर गए. इसके बाद जैकब बेथेल ने मोर्चा संभाला और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. जो रूट (6) कुछ खास नहीं कर सके, जबकि हैरी ब्रूक ने 42 रन बनाए. इसके बाद एक छोर से इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे, लेकिन बेथेल ने क्रीज पर टिके रहकर इंग्लैंड को 183 रनों की बढ़त से बाहर निकाला और टीम को आगे ले गए. चौथे दिन के अंत तक जैकब बेथेल 232 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 142 रन बनाकर नाबाद थे और इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 302 रन बना लिए थे. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द शेष दो विकेट गिराकर इंग्लैंड की बढ़त को 150 रनों से आगे बढ़ने से रोकना चाहेगी, ताकि वह अंतिम दिन टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज का शानदार समापन कर सके. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुका है.

 

बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026! ICC ने खारिज की मांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share