ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में है. 4 दिसंबर से यह मुकाबला खेला जाना है जो गुलाबी गेंद से होगा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 से पीछे है और उसके लिए ब्रिस्बेन में भी हालात आसान नहीं रहने वाले. गाबा में इंग्लैंड केवल चार ही टेस्ट अभी तक जीत सकी है और इनमें भी आखिरी सफलता 1986 में मिली थी. इसके बाद से इंग्लिश टीम एक भी टेस्ट ब्रिस्बेन में नहीं जीत सकी है. साथ ही पिंक बॉल टेस्ट में भी उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: रिंकू सिंह समेत दो खिलाड़ियों की भारतीय टी20 टीम से छुट्टी
इंग्लैंड ने अभी तक ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 टेस्ट खेले हैं. इनमें से चार जीते हैं और 13 हारे हैं और पांच ड्रॉ कराए. इंग्लिश टीम ने 1933 से 1986 के बीच ही यहां पर टेस्ट जीते. इसके बाद से उसे जीत का इंतजार है. पिछले 39 साल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को गाबा में सात टेस्ट में हराया है. दो मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. आखिरी बार इस मैदान पर दोनों के बीच 2021 में टक्कर हुई थी तब ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से टेस्ट जीता था. वहीं 2017 में जब दोनों खेले थे तब मेजबान टीम 10 विकेट से विजयी रही थी. 2010 आखिरी साल था जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था.
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
पिंक बॉल टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. उसने अभी तक घर पर 13 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और इनमें से 12 में उसे जीत मिली है. इंग्लैंड के साथ उसके तीन पिंक बॉल टेस्ट रहे हैं और तीनों में ही ऑस्ट्रेलिया जीता. उसकी जीत का मार्जिन 120, 275 और 146 रन का रहा है. लेकिन ये मुकाबले एडिलेड और होबार्ट में हुए थे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहली बार ब्रिस्बेन में आपस मे पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया को अभी तक घर पर केवल एक बार पिंक बॉल टेस्ट खेला है. उसे यह हार 2024 में वेस्ट इंडीज से ब्रिस्बेन में ही मिली थी.
इंग्लैंड ने कितने पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, कैसा है रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने अभी तक कुल सात पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और इनमें से पांच में से हार मिली है. उसे जो दो जीत मिली वह वेस्ट इंडीज के सामने घर पर और न्यूजीलैंड के सामने बाहर मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के अलावा उस इस तरह के टेस्ट में भारत व न्यूजीलैंड ने हराया है. इस लिहाज से इंग्लैंड की राह मुश्किल लगती है.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का संन्यास, खेले हैं 2 वर्ल्ड कप और 5 IPL फाइनल
ADVERTISEMENT










