उस्मान ख्वाजा को विदाई देने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इस अंदाज में मनाया एशेज ट्रॉफी का जश्न, हर जगह हो रही है तारीफ

उस्मान ख्वाजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. एशेज सीरीज का 5वां मैच उनका आखिरी मैच था. लेकिन जश्न के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ध्यान रखा कि उन्हें शैंपेन का इस्तेमाल नहीं करना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते उस्मान ख्वाजा (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

एशेज जश्न के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शैंपेन नहीं उड़ाई

ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा को टेस्ट क्रिकेट से विदाई दी. ख्वाजा के लिए ये विदाई शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनिंग बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ख्वाजा को विदाई देने के लिए स्पेशल अंदाज में एशेज ट्रॉफी का जश्न मनाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम जब ट्रॉफी के साथ जश्न मना रही थी तब पूरी टीम ने ये प्लान किया कि वो जश्न के दौरान शैंपेन के इस्तेमाल नहीं करेंगे.

हार मानने को तैयार नहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ICC को फिर लिखी चिट्ठी

ट्रोल हो चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

साल 2022 की एशेज में एक मशहूर वीडियो था, जब ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज जीती और सेलिब्रेशन में शैंपेन उड़ाने लगे. उस वक्त पैट कमिंस ने तुरंत हस्तक्षेप किया ताकि उस्मान ख्वाजा पर शराब न छिड़के. बोतलें हटवाईं और फिर ख्वाजा को स्टेज पर बुलाकर टीम के साथ जश्न मनाया. लेकिन इस बार सिडनी टेस्ट में कुछ अलग ही नजारा था. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज जीत का जश्न मनाया, लेकिन शैंपेन की बोतलें बिल्कुल नहीं खोलीं. ख्वाजा जब बाकी टीम के साथ स्टेज पर आए, तो पीले-हरे कॉन्फेटी की बारिश हुई. एक शानदार जीत के साथ ख्वाजा ने एशेज अपने नाम करके इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा.

ख्वाजा का इमोशनल विदा

उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 88 टेस्ट खेलकर 6,229 रन बनाए और ऑलटाइम रन स्कोरर्स की लिस्ट में 15वें नंबर पर रहे. 39 साल की उम्र में उनका करियर खत्म हुआ. लेकिन आखिरी मैच में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. दो पारियों में सिर्फ 17 और 6 रन. फिर भी विदाई बेहद खास थी. इंग्लैंड की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और आखिरी पारी के बाद इमोशनल फेयरवेल मिला. बल्लेबाजी करने उतरते वक्त ख्वाजा ने बताया कि मन में मिले-जुले भाव थे. एक तरफ रिलैक्स, दूसरी तरफ नर्वस.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए ख्वाजा ने कहा, "ये अजीब सा था. दिल की धड़कन शुरू से ही तेज थी. कभी खुशी, कभी नर्वसनेस, कभी उदासी . सब कुछ एक साथ. पूरे वक्त इमोशन का तूफान सा चलता रहा."

तिलक वर्मा पर सबसे बड़ी अपडेट, पेट में दिक्कत के चलते इतने मैचों से हुए बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share