ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने रचा इतिहास, ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ किया ये बड़ा करिश्मा

Nathan Lyon : एशेज सीरीज के तीसरे एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australian bowler Nathan Lyon

नाथन लायन

Story Highlights:

Nathan Lyon : नाथन लायन ने एडिलेड टेस्ट में रचा इतिहास

Nathan Lyon : बेन डकेट को आउट कर हासिल किया 564वां विकेट

Nathan Lyon : एशेज में खेले जा रहे तीसरे एडिलेड टेस्ट मैच में नाथन लायन ने इतिहास रच दिया. जैसे ही लायन ने एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट को क्लीन बोल्ड किया, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए. इस मामले में अब उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ही रह गए हैं.

नाथन लायन ने रचा इतिहास

एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने पारी के दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को क्लीन बोल्ड कर दिया. डकेट 30 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बेन डकेट के विकेट के साथ ही नाथन लायन ने अपने टेस्ट करियर का 564वां विकेट हासिल किया और इस तरह उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया.

IND vs SA: शुभमन गिल लखनऊ टी20 से पहले चोटिल, चौथे टी20 मुकाबले से बाहर

ग्लेन मैक्ग्रा कैसे छूटे पीछे?

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 708 विकेट दिग्गज गेंदबाज़ शेन वॉर्न के नाम दर्ज हैं. इसके बाद अब नाथन लायन का नाम दूसरे स्थान पर जुड़ गया है. वहीं ग्लेनमैक्ग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 563 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ अभी भी ग्लेन मैक्ग्रा ही हैं, जबकि स्पिन गेंदबाज़ों में शेन वॉर्न के बाद अब नाथन लायन का नाम शामिल हो गया है.

किसके नाम हैं सबसे अधिक टेस्ट विकेट?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनके नाम 800 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (704), अनिल कुंबले (619) और स्टुअर्ट ब्रॉड (604) का नंबर आता है. छठे स्थान पर अब नाथन लायन पहुंच चुके हैं. लायन फिलहाल स्टुअर्ट ब्रॉड से 40 विकेट पीछे हैं.

IPL 2026 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी से नहीं की बात, ऐसे लिए खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share