ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने गंवाई एशेज तो इन खिलाड़ियों पर बेन स्टोक्स ने निकाली भड़ास, जानें किसे बनाया निशाना

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार के बाद पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि, हम यहां जो करने आए थे, उसमें हम फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलिया ने हमसे अच्छा खेला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशेज में हार के बाद निराश होकर मैदान से बाहर जाते बेन स्टोक्स (photo: getty)

Story Highlights:

बेन स्टोक्स हार के बाद निराश दिखे

स्टोक्स ने माना कि उनकी टीम ने बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेला

एडिलेड ओवल में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 82 रन से हार के बाद इंग्लैंड ने एशेज गंवा दी. बेन स्टोक्स बेहद निराश नजर आ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का खराब दौर जारी है, पिछले 18 टेस्ट में से इंग्लैंड ने 16 गंवाए हैं और सिर्फ दो ड्रॉ रहे. पांच मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कुछ अंक बचाने की कोशिश करेगी. फिलहाल वो सातवें नंबर पर है.

भारतीय बैटर्स का फ्लॉप शो, पाकिस्तान ने फाइनल में 191 रन से दी मात

बेन स्टोक्स ने टीम को ठहराया दोषी

सीरीज में अब तक 165 रन बनाने और 9 विकेट लेने वाले स्टोक्स ने माना कि इंग्लैंड ने सिर्फ कुछ समय के लिए अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन कुल मिलाकर तीनों टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा. उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कहीं बेहतर और लगातार प्रदर्शन किया है.

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने कहा, “ये बहुत बुरा लग रहा है. अब हम वो नहीं हासिल कर पाएंगे जिसके लिए यहां आए थे, ये सचमुच निराश करने वाला है. मेरे लिए बात बहुत साफ है. ऑस्ट्रेलिया ने हमसे कहीं ज्यादा लगातार और बेहतर तरीके से बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की है.”

आप इतना खराब नहीं खेल सकते: स्टोक्स

उन्होंने आगे कहा, “हमें पता है कि यहां कौन से प्लान काम करते हैं. लेकिन हम उन प्लान को लंबे समय तक अमल में नहीं ला सके. कभी-कभी हमने अच्छा किया, कुछ देर के लिए अच्छा खेला, लेकिन तीनों मैचों में लगातार इतनी खराब परफॉर्मेंस नहीं होनी चाहिए थी. खासकर गेंदबाजी में, यहां अगर आप थोड़े भी चूके, तो सजा मिलती है और हमने ये बार-बार देखा.”

एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन 435 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 352 रन पर ऑलआउट हो गई. जेमी स्मिथ ने 60, विल जैक्स ने 47 और ब्राइडन कार्स ने 39 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन ये कोशिशें काम नहीं आईं. अब इंग्लैंड 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी लय वापस पाने की कोशिश करेगा. नया साल का टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

वैभव सूर्यवंशी और और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच झड़प, भारतीय ओपनर ने दिखाया जूता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share