बड़ी खबर: एशेज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप, धाकड़ खिलाड़ी पहले मैच से बाहर

एशेज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. कमिंस अब तक अपनी पीठ की चोट से वापसी नहीं कर पाए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पैट कमिंस को शाबाशी देते मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इसकी पुष्टि खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि, कमिंस तय समय तक फिट नहीं हो पाएंगे. वो अभी भी अपनी लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्टीव स्मिथ को मिली है.

'कई अनचाहे लोग हैं जो...', रहाणे ने रन बरसाने के बाद आलोचकों को खरी-खोटी सुनाई

जल्द लौटेंगे कमिंस

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि उनका कप्तान जल्द ही मैदान पर वापसी करेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा कि, कमिंस ने ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है और वो जल्द ही गेंदबाजी करना भी शुरू करेंगे. 

बता दें कि 32 साल के खिलाड़ी को जुलाई के महीने में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान लोअर बैक इंजरी हुई थी. ऐसे में स्कॉट बोलैंड को उस दौरान रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था. 

कमिंस का रिएक्शन

बता दें कि पैट कमिंस ने अपनी चोट को लेकर बयान दिया है और कहा है कि, मैं अभी भी जिम में खूब काम कर रहा हूं. लेकिन इस तरह की चोट में आपको आराम की जरूरत होती है. उम्मीद है कि मैं जल्द एशेज में वापसी करूंगा. मुझे अभी भी उम्मीद है कि मैं एशेज खेल सकता हूं लेकिन इसके लिए मुझे और इंतजार करना होगा. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम में दम नहीं: ब्रॉड

बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के लिए कई तगड़े गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. इसमें जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जोश टंग, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड जैसे दिग्गज होंगे. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि पिछले 15 सालों के भीतर ये ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर लाइनअप है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share