इंग्लिश टीम के सिक्योरिटी स्टाफ और मीडिया के पंगे पर कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा ?

Ashes Series : एशेज सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड टीम एडिलेड पहुंच चुकी है. ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरामैन के साथ हुई धक्का-मुक्की को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England coach Brendon McCullum

इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम

Story Highlights:

एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते

इंग्लैंड टीम एडिलेड पहुंची, तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू

Ashes : एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम एडिलेड पहुंच चुकी है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी आराम करने के लिए क्वींसलैंड के नूसा गए थे. जब टीम ब्रिसबेन एयरपोर्ट से एडिलेड के लिए रवाना हो रही थी, तभी एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया के एक कैमरामैन को इंग्लिश टीम के सिक्योरिटी स्टाफ के सदस्य ने धक्का दे दिया. इस घटना के बाद हंगामा मच गया, जिस पर अब इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह घटना “आइडियल नहीं थी.”

ब्रैंडन मैक्कलम ने क्या कहा ?

एडिलेड में होने वाले पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कहा,

मैंने एयरपोर्ट पर हुई घटना को नहीं देखा, लेकिन फिर भी यह आइडियल नहीं था. उम्मीद है कि इस मामले को सुलझा लिया गया होगा और सभी आगे बढ़ पाएंगे. ज़ाहिर है, ऑस्ट्रेलिया आने पर हर किसी की नज़र हम पर रहती है. हम जो भी करते हैं, उस पर बहुत ज़्यादा ध्यान दिया जाता है और हर चीज़ की जांच होती है. मुझे लगता है कि इस पूरे दौरे में हमने खुद को काफी अच्छे से संभाला है.

ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर क्या हुआ ?

ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर जब इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी बाहर निकल रहे थे, तभी चैनल 7 का कैमरामैन उचित दूरी से उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. इसी दौरान इंग्लिश टीम के एक सिक्योरिटी गार्ड ने न केवल कैमरामैन को धक्का दिया, बल्कि वह बार-बार कैमरे के सामने भी आता रहा. इससे कैमरा जर्नलिस्ट को खिलाड़ियों की रिकॉर्डिंग करने में काफी परेशानी हुई, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया.

कबसे शुरू होगा तीसरा टेस्ट ?

अगर एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तक खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराया है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के पास सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी बड़ा मौका होगा, क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीत लिया तो एशेज सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

IPL Auction से पहले सरफराज खान का बवाल, 18 गेंद में ठोकी तूफ़ानी फिफ्टी

वैभव सूर्यवंशी का फ्लॉप शो, पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के खिलाफ नहीं चला बल्ला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share