ब्रेंडन मैक्कलम की जा सकती है कुर्सी, एशेज गंवाने के बाद उठ रहे हैं सवाल, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम पर खतरा मंडरा रहा है और कहा जा रहा है कि उनकी कुर्सी जा सकती है. एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद मैक्कलम पर सवाल उठ रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम

Story Highlights:

ब्रेंडन मैक्कलम की कुर्सी जा सकती है

ईसीबी मैक्कलम से खुश नहीं है

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को चेतावनी दी है. एशेज में हार के बाद अब उनकी हेड कोच की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड यहां मैक्कलम को लेकर बदलाव कर सकता है. वहीं टीम का वातावरण भी बदला जा सकता है. इसके अलावा ये भी तय किया जाएगा कि वो आगे के लिए रोल में रहेंगे या नहीं.

6 मैच में 4 शतक-एक फिफ्टी, 24 साल का यह भारतीय बना रनमशीन, जायसवाल के कोच से सीख

कप्तान, मैनेजर और कोच पर दबाव

एशेज सीरीज में हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स, कोच ब्रेंडन मैक्कलम और मैनेजर रॉब की पर काफी ज्यादा दबाव है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रहा है. इसके अलावा ऑफ फील्ड भी कई चीजें ऐसी हुईं जिसपर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड की टीम मात्र 11 दिनों के भीतर ही एशेज गंवा बैठी. पहले तीनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को मुंह की खानी पड़ी. इसके बाद टीम ने मेलबर्न के मैदान पर वापसी की.

रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि, स्टोक्स कप्तान के तौर पर बने रहेंगे लेकिन मैक्कलम पर सबसे ज्यादा खतरा है.

सिडनी टेस्ट से पहले क्या बोले थे स्टोक्स

बता दें कि बेन स्टोक्स ने सिडनी टेस्ट से पहले कहा था कि, इसमें बिल्कुल भी दो राय नहीं कि मैं और ब्रेंडन ही भविष्य में टीम को आगे ले जाने के लिए सही लोग हैं. मैंने उनके साथ काफी समय गुजारा है और एंजॉय किया है. मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि हम जिस टीम को यहां तक लेकर आए हैं, कोई और इसे और ऊपर ले जा सकेगा. हमें पता है कि कुछ चीजें खराब रही हैं लेकिन हम उसपर काम कर रहे हैं.

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए ये दौरा भुलाने वाला रहा. मैक्कलम और रॉब की ने माना कि टीम ने एशेज के लिए ज्यादा तैयारी नहीं की थी. बता दें कि मैक्कलम व्हाइट बॉल कोच भी हैं. और अब ऐसा लग रहा है कि वो साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इस रोल में नजर आएंगे.

NZ के खिलाफ ODI सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद सिराज का गेंदबाजी में जलवा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share