इंग्लैंड ने 2025-26 एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. टीम पहले दो मैच हारकर 0-2 से पीछे हैं और अब पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए उन्हें तीनों मैच पर कब्जा करना होगा, जो बहुत मुश्किल है. गाबा में बुरी तरह हारने वाली टीम से सिर्फ एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जॉश टंग को गस एटकिंसन की जगह लिया गया है, जो पिंक बॉल टेस्ट में कुछ खास असर नहीं दिखा पाए थे.
ADVERTISEMENT
CSK के एक्स खिलाड़ी का गेंद- बल्ले से कहर, प्लेऑफ्स में पहुंची टीम
टंग की वापसी
टंग का स्टाइल एटकिंसन से अलग है. एटकिंसन को जेम्स एंडरसन की तरह स्विंग गेंदबाज माना जाता है, जो गेंद को लाइन में रखते हैं. लेकिन टंग लंबे कद के हैं, तेज रफ्तार से गेंद फेंकते हैं और बल्लेबाजों को तेज बाउंसर से परेशान कर सकते हैं. टंग यॉर्कर अच्छी डालते हैं, निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर देते हैं और तेज गेंदबाजी अटैक में नया रंग जोड़ेंगे. बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि पर्थ और ब्रिस्बेन में टीम की बैटिंग लगातार फ्लॉप हुई थी.
कोच ने भी मानी थी गलती
हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, "हम ऐसी स्थितियों में रहे हैं जहां गलतियां हुई हैं, और ऐसा कभी-कभी हो जाता है. लेकिन सीरीज जीतने के लिए हमें पिछले कुछ सालों में जो सफलता मिली है, उसे हम साइड नहीं कर सकते. हमें ज्यादा विश्वास के साथ खेलना है. जल्दबाजी में बदलाव करना या स्थिर बल्लेबाजी लाइन-अप को तोड़ना हमारा तरीका नहीं है." हालांकि गेंदबाजी में बदलाव के लिए उन्होंने दरवाजा खुला रखा था.
मैक्लम ने आगे कहा, "हमें मैदान की स्थितियों को देखना होगा. हमारे पास 16 खिलाड़ियों की टीम है और पांच टेस्ट की सीरीज में ज्यादातर या सभी को मौका देना पड़ सकता है. हम देखेंगे कि इन हालात में सफल होने के लिए सबसे अच्छा विकल्प क्या है."
अभी तक टंग ने छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 31 विकेट लिए हैं और औसत 30 का है. उनकी टीम में आने से इंग्लैंड का निचला क्रम थोड़ा तो कमजोर हो जाएगा क्योंकि एटकिंसन बल्लेबाजी भी कर लेते थे. अब मुख्य बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और जॉश टंग.
सूर्यकुमार यादव पर डगआउट में छिपने के लगे आरोप, पूर्व क्रिकेटर ने बोला हमला
ADVERTISEMENT










