Ashes: इंग्लैंड को सिडनी टेस्ट के बीच झटका, कप्तान बेन स्टोक्स हुए चोटिल, खेल शुरू होने के 15 मिनट बाद ही छोड़ना पड़ा मैदान

Ashes: बेन स्टोक्स बुधवार को अपने दूसरे ओवर में सुबह की 10वीं गेंद फेंकने के बाद रुक गए और तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. जिसके बाद उनका ओवर जैकब बेथेल ने पूरा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते बेन स्टोक्स (PC: Getty)

Story Highlights:

बेन स्टोक्स सिडनी टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए थे.

चौथे दिन अपने दूसरे ओवर में वह दर्द में नजर आए.

Ben Stokes injury: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को सिडनी टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए. एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने के 15 मिनट बाद ही दाहिनी एडक्टर इंजरी के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. स्टोक्स बुधवार को अपने दूसरे ओवर में सुबह की 10वीं गेंद फेंकने के बाद रुक गए और तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. वह अपने 28वें ओवर की चार गेंदें फेंक चुके थे, जो उस समय तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का सबसे ज़्यादा वर्कलोड था और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 126.4 ओवर हो चुके थे, जिसमें मेज़बान टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 523 रन बनाकर 139 रन से आगे थी. इसके बाद जैकब बेथेल ने ओवर पूरा किया.

बांग्लादेश भारत में खेलेगा या बाहर, ICC इस दिन करेगा BCB से मुलाकात

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के स्पोकपर्सन ने कहा कि बेन स्टोक्स की अभी दाहिनी एडक्टर की समस्या के लिए जांच की जा रही है.जब और जानकारी मिलेगी तो हम अपडेट देंगे. स्टोक्स के मैदान से बाहर जाने के बाद उपकप्तान हैरी ब्रूक ने पहली बार कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी तीन विकेट 32 रन पर गंवा दिए और 567 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे उसे पहली पारी में 183 रन की बढ़त मिली.

18 महीनों में चौथी चोट

पिछले 18 महीनों में स्टोक्स को यह चौथी चोट लगी है और यह लगातार चौथी सीरीज है जो प्रभावित हुई है. 34 साल के स्टोक्स अगस्त में द हंड्रेड के दौरान लगी दाहिनी हैमस्ट्रिंग टियर के कारण 2024 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ नहीं खेल पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान दौरे का पहला टेस्ट भी छोड़ना पड़ा था. दिसंबर 2024 में इंग्लैंड की न्यूज़ीलैंड सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्हें उसी हैमस्ट्रिंग टियर की समस्या फिर से हो गई.

पिछली गर्मियों में उन्होंने दाहिने कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था. चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में दर्द के बावजूद उन्होंने बॉलिंग की थी. उन्होंने यह जानते हुए कि इससे वह फाइनल में नहीं खेल पाएंगे, फिर भी चौथे टेस्ट में जीत के लिए ज़ोर लगाया था. हालांकि भारत ने मैच ड्रॉ करवा लिया और फिर आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली थी.

बिहार का विजय हजारे ट्रॉफी में बवाल, जीत के बाद मिला ये खास तोहफा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share