Ashes: एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लायन ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. लायन ने जैसे ही इंग्लैंड के सलामी बैटर बेन डकेट को क्लीन बोल्ड किया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा से आगे आ गए. लेकिन इस दौरान कमेंट्री करने वाले मैक्ग्रा से शायद ये बर्दाश्त नहीं हुआ और जैसे ही देखा कि लायन उनसे आगे निकले तो उन्होंने कुर्सी उठा ली. इसी रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
नाथन लायन ने किसका विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने पारी के दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को क्लीन बोल्ड कर दिया. डकेट 30 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह डकेट के रूप मे लायन ने टेस्ट क्रिकेट करियर का 564वां विकेट हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने 563 टेस्ट विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ दिया.
एलेक्स कैरी के विवाद पर स्निकोमीटर ऑपरेटर ने मानी गलती, इंग्लैंड DRS मिला वापस
ग्लेन मैक्ग्रा ने उठाई कुर्सी
लायन ने जब डकेट का विकेट लिया तो ग्लेन मैक्ग्रा उस समय कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान मैक्ग्रा ने तेजी से गुस्से वाले अंदाज में कुर्सी उठाई लेकिन फिर मुसकुराते हुए उसे जमीन पर रख दिया. मैक्ग्रा के इसी रिएक्शन पर फैंस भी उनको ट्रोल कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए किसने झटके सबसे अधिक टेस्ट विकेट ?
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 708 विकेट दिग्गज गेंदबाज़ शेन वॉर्न के नाम दर्ज हैं. इसके बाद अब नाथन लायन का नाम दूसरे स्थान पर जुड़ गया है. वहीं ग्लेनमैक्ग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 563 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ अभी भी ग्लेन मैक्ग्रा ही हैं.
IPL 2026 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी से नहीं की बात, ऐसे लिए खिलाड़ी
ADVERTISEMENT










