Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया को पर्थ की जीत के बाद लगा झटका, यह धाकड़ खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से भी बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट को दोे दिन में जीतकर एशेज 2025-26 में 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने यह जीत पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड जैसे धुरंधर गेंदबाजों के बिना हासिल की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Mitchell Starc of Australia celebrates with teammates after taking the wicket of Tristan Stubbs of South Africa during Day Four of the ICC World Test Championship Final between South Africa and Australia

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में होना है.

ब्रिस्बेन टेस्ट डे-नाइट है जिसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा.

ऑस्ट्रेलिया एशेज 2025-26 में पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उसके लिए बुरी खबर है. तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है. जॉश हेजलवुड को एशेज शुरू होने से पहले शेफील्ड शील्ड में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी. इसकी वजह से वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात है कि कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो सकती है. वे भी पहला टेस्ट नहीं खेले थे. 

मैक्कलम पहला टेस्ट 2 दिन में हारने पर भी बैजबॉल पर अड़े, बोले- इससे हटे तो...

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने दूसरे टेस्ट से पहले हेजलवुड और कमिंस की फिटनेस को लेकर अपडेट दी. उन्होंने रिपोर्टर्स से बात करते हुए हेजलवुड को लेकर कहा, 'वह रिहैब के पहले सप्ताह में है. हमें उन पर अपडेट देने की जरूरत नहीं है. जब वह आगे बढ़ेंगे तब कुछ मुश्किल टाइमलाइन रहेगी. फिर हम उनके बारे में बताने की स्थिति में रहेंगे. मुझे लगता है कि वह सीरीज में आगे जरूर खेलेंगे.'

हेजलवुड पूरी एशेज सीरीज से हो सकते हैं बाहर

 

हेजलवुड की चोट पहले गंभीर नहीं लगी थी. लेकिन दोबारा जब स्कैन कराए गए तब सामने आया कि हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है. इसके बाद वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलियन मीडिया में ऐसी अटकलें हैं कि वे एशेज में शायद ही खेल पाएं. उनके पूरी सीरीज से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है.

कमिंस की वापसी पर देरी से होगा फैसला

 

कमिंस ने पर्थ टेस्ट के दौरान ही रिहैब शुरू कर दिया था. लेकिन इस मुकाबले के दो दिन में ही समाप्त होने के चलते उनके बॉलिंग शेड्यूल में बदलाव किया गया. वे घर लौट चुके हैं और अब 25 नवंबर से बॉलिंग करना शुरू करेंगे. लेकिन मैक्डॉनल्ड उनकी वापसी को लेकर सतर्क है. उन्होंने कहा कि ब्रिस्बेन में दिन-रात के टेस्ट में उनके खेलने पर देरी से फैसला किया जा सकता है. 

कमिंस के बारे में ऑस्ट्रेलियाई कोच ने क्या बताया

 

मैक्डॉनल्ड ने कहा, 'एक बार जब हम फिर से उन्हें देखेंगे तो तय कर पाएंगे कि उनकी स्थिति कैसी है. लेकिन जिन लोगों ने पर्थ में उन्हें देखा उनसे कहूंगा कि वह बॉलिंग कर रहे हैं और वहां जिन्होंने उन्हें देखा वे पूछ रहे थे कि वह क्यों नहीं खेल रहे. वह रिहैब पूरा करने के करीब दिख रहे थे. उनकी बॉलिंग में गंभीरता और स्पीड थी. लेकिन वापसी को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं होगी.'

IPL 2026 Auction से पहले इस अनजाने भारतीय बॉलर की धूम, क्लासेन को बनाया घनचक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share