इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट को दो दिन में जीतकर उसने हार का सिलसिला खत्म किया. इंग्लैंड की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज जॉश टंग. उन्होंने इस चौथे टेस्ट में कुल सात विकेट लिए जिनमें से पांच पहली पारी में आए थे. इससे इंग्लिश टीम ने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटा. इससे उसे जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला और उसने छह विकेट गंवाकर इसे हासिल कर लिया. टंग अलग-अलग चोटों और बीमारी से जूझने के बाद इस साल ही फिर से इंग्लिश टीम का हिस्सा बने थे.
ADVERTISEMENT
AUS vs ENG: बेन स्टोक्स ने जीत के बाद भी Melbourne Test Pitch को कोसा
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टंग ने 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था. उनका पहला टेस्ट आयरलैंड के खिलाफ था. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर एशेज टेस्ट खेला. इसके बाद वे खेल से दूर हो गए. पहले थोरासिस आउटलेट सिंड्रोम ने उन्हें परेशान किया. यह ऐसी स्थिति होती है जिसमें गर्दन और कंधे की रक्तवाहिकाएं दब जाती हैं. फिर दायीं पसलियों के नीचे की मांसपेशियां फट गई. कुछ समय बाद हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया. नतीजतन वे 2025 की शुरुआत में ही पूरी तरह से फिट हो सके.
टंग ने इंग्लैंड को जिताने और संन्यास नहीं लेने पर क्या कहा
टंग जब अलग-अलग चोटों से जूझ रहे थे तब उनके मन में संन्यास का ख्याल आया था. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद कहा, 'खुशी है कि खेल के साथ जुड़ा रहा. मैं शरीर के साथ बुरी स्थिति में था. मैं रिटायर होने वाले था लेकिन खुशी है कि फिर से क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत की और अब इंग्लैंड के लिए खेल रहा हूं. मैं हमेशा से यही करना चाहता था.'
जॉश टंग ने चोटों के बाद कब और कैसे की वापसी
टंग ने 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट से वापसी की. फिर भारत के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट खेले. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैच में उन्हें मौका नहीं मिला. एडिलेड में जब गस एटकिंसन को आराम दिया गया तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. उस मैच में पांच विकेट उन्हें मिले थे. इसके बाद जोफ्रा आर्चर के बाहर जाने से मेलबर्न में उनकी जगह बनी रही. बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के बारे में टंग ने कहा, 'सपने जैसा है. जब बॉक्सिंग डे के दिन जगा तो नर्वस था. लेकिन पांच विकेट लेना और ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज होना काफी खास बात है.'
इंग्लैंड ने साल 2025 से पहले 2010-11 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता था. तब एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी वाली टीम ने सिडनी में खेले गए टेस्ट को पारी व 83 रन से जीता था.
कुक ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाली टीम इंडिया को बताया कमजोर
ADVERTISEMENT










