ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज 2025-26 खेलने के लिए पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 13 नवंबर को प्रैक्टिस मैच में सिरदर्द मिल गया. तेज गेंदबाज मार्क वुड इस दौरा चोटिल हो गए. उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वे मैदान छोड़कर चले गए. तीन दिवसीय मुकाबले के पहले दिन मार्क वुड ने आठ ओवर बॉलिंग की. इसमें 29 रन दिए और उन्हें विकेट नहीं मिला. इससे आगे वे बॉलिंग नहीं कर पाए. इंग्लैंड लॉयंस ने पहले दिन के खेल में 382 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से विल जैक्स ने सर्वाधिक 84 रन बनाए. उनके अलावा बेन मैक्किनी (67), जॉर्डन कॉक्स (53), थॉमस रू (55) और मैथ्यू पॉट्स (53) ने अर्धशतक लगाए.
ADVERTISEMENT
शार्दुल तीसरी बार IPL में ट्रेड! जानिए अब लखनऊ छोड़कर किस टीम में गए
वुड ने इंग्लैंड इलेवन की तरफ से खेलते हुए चार-चार ओर के दो स्पैल डाले. अपने दूसरे स्पैल के बीच में वे मैदान से बाहर चले गए. मार्क वुड नौ महीने बाद खेलने उतरे थे. उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी और इसके चलते वे खेल से बाहर थे.
इंग्लैंड बोर्ड ने मार्क वुड की चोट पर क्या कहा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वुड की चोट पर बताया, मार्क वुड के लिए आज आठ ओवर फेंकने की योजना बनाई गई थी. उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है जिसकी वजह से वह पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहे और कल उनके स्कैन कराए जाएंगे. दो दिन के वक्त में उनके फिर से बॉलिंग करने की संभावना है. इस बात की संभावना कम है कि वह आज (13 नवंबर) को मैदान पर आएंगे.
इंग्लैंड के उपकप्तान हैरी ब्रूक ने पहले दिन के खेल के बाद वुड से जुड़े सवाल पर कहा, यह आदर्श नहीं है लेकिन तेज गेंदबाज होने पर यह सब होता है. मैंने उसे अभी देखा नहीं है और बात भी नहीं हुई. इसलिए मुझे उसकी वर्तमान स्थिति का पता नहीं. हम कल देखेंगे कि क्या होता है.
मार्क वुड को कब लगी थी चोट
वुड को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान घुटने में चोट लगी थी. इससे उबारने के लिए इंग्लिश बोर्ड ने काफी सतर्कता बरती. शुरू में उम्मीद जताई गई थी कि वह भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के आखिरी मुकाबले से वापसी कर सकते हैं. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान गड़बड़ी के चलते उनकी वापसी टल गई.
गायकवाड़ का साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक, 17वीं बार उड़ाया सैकड़ा, कोहली को पछाड़ा
ADVERTISEMENT










