ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने जो रूट के शतक के बाद अपना रिएक्शन दिया है. जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोक दिया. रूट ने अब ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहला शतक ठोक दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 16वें मैच में ये कमाल किया. रूट ने 181 गेंदों पर ये शतक पूरा किया.
ADVERTISEMENT
Ashes: मिचेल स्टार्क का जवाब नहीं, वसीम अकरम भी छूट गए पीछे
हेडन ने ली राहत की सांस
जो रूट के शतक से मैथ्यू हेडन ने राहत की सांस ली है. मैथ्यू हेडन ने सीरीज शुरू होने से पहले ही रूट को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि, अगर जो रूट इस सीरीज में शतक नहीं बना पाते हैं तो मैं मेलबर्न में बिना कपड़ो के भागूंगा.
हेडन ने क्या कहा था?
मैथ्यू हेडन ने कहा था कि, जो रूट इंग्लैंड टीम के एक कंप्लीट पैकेज हैं. ऐसे में मुझे हैरानी होगी अगर आपकी टीम में जो रूट नहीं होंगे. उनकी औसत 40 है और उनका सर्वोच्च स्कोर 180 का है. मैं समर के अंत में आपसे बात करूंगा. अगर इस समर वो शतक नहीं बना पाते हैं तो मैं एमसीजी पर बिना कपड़ो के घूमूंगा. हेडन ने ये सबकुछ ऑल ओवर बार द क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा था.
रूट के शतक पर हेडन की सफाई
जो रूट के शतक ठोकने के बाद मैथ्यू हेडन ने तुरंत सफाई दी और कहा कि, जो रूट के लिए शानदार दिन. ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोकने के लिए आपको बधाई दोस्त. काफी समय लगा लेकिन इस मैच में मुझसे ज्यादा और कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा होगा. मैं आपके शतक के लिए आपको सपोर्ट कर रहा था. इसलिए 10 फिफ्टी और आखिरकार एक शतक के लिए आपको ढेर सारी बधाई.
बता दें कि एक समय इंग्लैंड का स्कोर 5 रन पर 2 विकेट हो गया था. लेकिन फिर जो रूट ने टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला. रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवा 325 रन बनाए. उनके साथ फिलहाल क्रीज पर जोफ्रा आर्चर हैं. ऐसे में दोनों दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की कोशिश करेंगे.
जो रूट ने शतक ठोक कंगारुओं के मंसूबों पर फेरा पानी, इंग्लैंड ने बनाए 325 रन
ADVERTISEMENT










