पर्थ टेस्ट में 19 विकेट गिरे तो अश्विन ने गुवाहाटी मैच का नाम लेकर कसा तंज, कहा - सिर्फ दोगलापन...

R Ashwin : एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पर्थ के मैदान में 19 विकेट गिरे तो अश्विन ने अब गुवाहाटी का नाम लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

अश्विन ने पर्थ टेस्ट पर कसा तंज

पर्थ टेस्ट मैच में एक दिन में गिरे 19 विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच जब सिर्फ तीन दिन में समाप्त हुआ तो पूरी दुनिया में कोलकाता पिच की जमकर आलोचना हुई. इसके बाद एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब 19 विकेट गिरे तो अश्विन ने अब भारतीय पिच की बुराई करने वालों को करारा जवाब देते हुए उनको दोगला तक कह दिया.

अश्विन ने क्या तंज कसा ?

कोलकाता टेस्ट के बाद पिच को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया था. जबकि एशेज सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे तो पिच को लेकर कोई चर्चा नहीं है. इस पर अश्विन ने एक्स हैंडल पर भारतीय पिचों के सपोर्ट में कहा,

सिर्फ 19 विकेट पर्थ में गिरे! तब ये आया कि क्रिकेट के लिया क्या शानदार दिन हैं. अगर यही हाल गुवाहाटी टेस्ट मैच में हुआ ? अश्विन ने इस पोस्ट के साथ एक जिफ भी शेयर की और उसमें डबल स्टैंडर्ड (दोगलापन) लिखा हुआ था.

अश्विन के इसी पोस्ट को भारतीय पिचों के सपोर्ट में जोड़कर देखा जा रहा है. अश्विन के पोस्ट से साफ संकेत मिल रहा है कि पर्थ में 19 विकेट गिरे तो क्रिकेट के लिए ये एक बेहतरीन दिन रहा जबकि भारत में ऐसा होता तो पिच को लेकर सभी आलोचक जाग जाते.


ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क को स्टोक्स ने कैसे दिया जवाब ?

पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पहले दिन मिचेल स्टार्क के कहर को नहीं झेल सकी. स्टार्क ने सात विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर की तरफ नहीं जाने दिया और अंग्रेजों की टीम 172 रन पर ढेर हो गई. स्टार्क ने 58 रन देकर सात विकेट चटकाए तो दो विकेट डेब्यू करने वाले ब्रेंडन डॉगेट ने भी अपने नाम किए. इसके बाद इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट हॉल लिया. जबकि कार्स ने स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 9 विकेट पर 123 रन बना लिए थे और वह इंग्लैंड से अभी भी 49 रन पीछे है.

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2026 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, आईसीसी ने दी जानकारी

सुपर ओवर में सेमीफाइनल हारी इंडिया, बांग्लादेश ने फाइनल में रखा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share