विराट कोहली से लड़ने वाले सैम कोंस्‍टस ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से बाहर, पहले एशेज टेस्‍ट के लिए 31 साल के अनकैप्‍ड खिलाड़ी ने किया रिप्‍लेस

स्‍टीव स्मिथ की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 21 नवंबर से पर्थ में इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच खेलेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और सैम कोंस्‍टस

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्‍ट के लिए 15 सदस्‍यीय स्क्‍वॉड का ऐलान किया.

21 नवंबर से ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच पहला एशेज टेस्‍ट खेला जाएगा.

विराट कोहली से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में लड़ने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के युवा बल्‍लेबाज सैम कोंस्‍टस को पहले एशेज टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह 31 साल के अनकैप्‍ड बल्‍लेबाज जैक वेदराल्ड को 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है. ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच पहला एशेज टेस्‍ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

दिल्ली पहुंची हरमन एंड कंपनी, वर्ल्ड चैंपियन टीम के स्वागत में उमड़े हजारों फैंस

साल की शुरुआत में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ टीम से बाहर किए गए मार्नस लाबुशेन का क्वींसलैंड के साथ सीजन की शानदार शुरुआत के बाद प्‍लेइंग इलेवन में वापस आना तय है, लेकिन उनकी बैटिंग पोजीशन तय नही है. क्योंकि एक स्‍पेशलिस्‍ट बल्लेबाज की बजाय वेदरल्ड के रूप में एक स्‍पेशलिस्‍ट ओपनर को टीम में शामिल किया गया है.

स्टीव स्मिथ को कप्‍तानी

ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर दोनों को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि यह देखना बाकी है कि क्या दोनों उसी प्‍लेइंग इलेवन में खेलेंगे, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले चार टेस्ट मैचों में किया था. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे. कमर की चोट से जूझ रहे कमिंस, टीम के साथ पर्थ जाएंगे और ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट होने की उम्मीद में अपनी गेंदबाजी को और बेहतर करेंगे.

लायन की वापसी

जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन अटैक के लिए तैयार दिख रहे हैं, जिन्हें कम से कम एक ऑलराउंडर का साथ मिलेगा. जमैका में ऑस्ट्रेलिया के पिछले टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों को चुनने के चलते लायन को टीम में जगह नहीं मिली थी.

रिजर्व खिलाड़ी

ब्रेंडन डॉगेट और सीन एबॉट को रिजर्व तेज गेंदबाजों के रूप में चुना गया है. डॉगेट कूल्हे की चोट के कारण कैरेबियाई दौरे से हटने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. एबॉट इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे और श्रीलंका दौरे पर रिजर्व तेज गेंदबाज रहे हैं, इसलिए टीम में बने हुए हैं. जॉश इंगलिस को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है, लेकिन वे रिजर्व बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं, क्योंकि वह बारबाडोस में चोटिल स्मिथ की जगह चौथे नंबर पर खेले थे. उन्होंने जमैका में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टेस्ट पारी में भी विकेटकीपिंग की थी.

 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:  स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंगलिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

Asia Cup के बाद ICC का कड़ा फैसला, हारिस रऊफ पर लगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share