Steve Smith Retirement : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. एशेज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर 4 जनवरी से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने ऐलान कर दिया है कि यह उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा और वह सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे. इसी कड़ी में स्टीव स्मिथ से भी सवाल किया गया कि क्या वह भी अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले हैं. इस पर स्मिथ ने साफ कहा कि नहीं, मैं अभी अपने क्रिकेट का पूरा आनंद ले रहा हूं.
ADVERTISEMENT
स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट पर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैच खेल चुके अनुभवी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा अब सिडनी में अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेलेंगे. इसी मैदान पर उन्होंने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. ख्वाजा की तरह टेस्ट से संन्यास लेने के सवाल पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा,
आप शायद ऐसे खिलाड़ियों का समूह चाहते हैं, जिन्हें आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचाने के लिए उस साइकिल में बनाए रख सकें. लेकिन यह कोच और चयनकर्ताओं के लिए भी एक सवाल है. मेरे पास अभी काफी समय है. ये ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में मैं लगातार सोचता रहता हूं. ख्वाजा के बाहर होने से अनुभवी खिलाड़ी की जगह खाली होगी और अगर मैं भी गेम से बाहर हो जाता हूं तो यह सही नहीं होगा. मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं, मैं इसका मज़ा ले रहा हूं. हमारे पास वाकई एक बेहतरीन टीम है.
कोहली के बाद अब गिल बंद दरवाजों के पीछे खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच
स्टीव स्मिथ का कैसा है टेस्ट करियर?
36 वर्षीय स्टीव स्मिथ अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 122 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 55.85 की औसत से 10,613 रन दर्ज हैं, जिसमें 36 टेस्ट शतक शामिल हैं. स्मिथ फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह 2027 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ही अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला लेना चाहेंगे. डब्ल्यूटीसी 2025–27 साइकिल में ऑस्ट्रेलिया इस समय नंबर वन पर है और एशेज सीरीज़ को भी 3–1 से पहले ही जीत चुका है.
एशेज गंवाने के बाद क्या ब्रेंडन मैक्कलम के हाथ से जाएगी इंग्लैंड टीम की कोचिंग?
ADVERTISEMENT










