ADVERTISEMENT
एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआत 21 से 25 नवंबर तक पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगी, जिसके बाद ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में मैच खेले जाएंगे. पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है, उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, जबकि इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स करेंगे.
रिंकू ने तमिलनाडु के खिलाफ ठोके 176 रन, रणजी ट्रॉफी में जड़ा लगातार दूसरा शतक
इंग्लैंड ने 2015 के बाद से कोई एशेज सीरीज नहीं जीती है, और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें पिछली टेस्ट जीत जनवरी 2011 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मिली थी. इस समय दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में एक बार फिर एशेज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 152 मैच जीते. जबकि इंग्लैंड को 112 मैचों में जीत मिली. दोनों के बीच कुल 97 मैच ड्रॉ रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से घर पर 99 मैच और बाहर 53 मैच जीते. जबकि इंग्लैंड ने घर पर 55 मैच और बाहर 57 मैच जीते. दोनों के बीच एशेज में कुल 345 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 142 जीत के साथ सबसे आगे है.
एशेज की सबसे बड़ी पारी
एशेज में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने अगस्त 1938 में द ओवल में 7 विकेट पर 903 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जो हाईएस्ट टीम स्कोर था, जबकि सबसे छोटी पारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने मई 1902 में एजबेस्टन में 36 रन का न्यूनतम स्कोर बनाया था.
सबसे ज्यादा रन और विकेट
एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने 37 मैचों में 5028 रन बनाने थे. उनका औसत 89.78 का रहा. उनके नाम 19 शतकों के साथ सबसे ज़्यादा शतक भी है. सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है. 36 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 195 विकेट लिए थे.
4 दिन पहले BCCI के क्यूरेटर आए...सौरव गांगुली का चौंकाने वाला खुलासा
ADVERTISEMENT










