Ashes 2025: England ने Australia को 4 विकेट से हराया, Harry Brook का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ashes 2025 के चौथे टेस्ट में England ने Australia को 4 विकेट से हराकर मेलबर्न (MCG) में 14 साल बाद जीत हासिल की. यह मैच केवल 2 दिन में समाप्त हो गया. England को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. युवा बल्लेबाज Jacob Bethell ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और कहा, 'It was lovely to come in and have an impact'. वहीं, Harry Brook ने सबसे तेज (गेंदों के लिहाज से) 3000 टेस्ट रन पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. Australia सीरीज में 3-1 से आगे है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ashes 2025 के चौथे टेस्ट में England ने Australia को 4 विकेट से हराकर मेलबर्न (MCG) में 14 साल बाद जीत हासिल की. यह मैच केवल 2 दिन में समाप्त हो गया. England को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. युवा बल्लेबाज Jacob Bethell ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और कहा, 'It was lovely to come in and have an impact'. वहीं, Harry Brook ने सबसे तेज (गेंदों के लिहाज से) 3000 टेस्ट रन पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. Australia सीरीज में 3-1 से आगे है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share