तीनों ने एक ही जगह डिनर किया, कमिंस बाहर तो स्‍टार्क-लायन क्‍यों खेल रहे एडिलेड टेस्‍ट?

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एडिलेड. ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है. ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने नौ विकेट से अपने नाम किया था. हालांकि दूसरा टेस्‍ट शुरू होने से पहले ही ऑस्‍ट्रेलिया को तब करारा झटका लगा जब टीम के नवनियुक्‍त कप्‍तान पैट कमिंस कोविड-19 की वजह से एडिलेड टेस्‍ट से बाहर हो गए. दरअसल, पैट कमिंस मैच से पहले एक रेस्‍टोरेंट में डिनर करने गए थे, जहां वो एक कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आए थे. इसके बाद एहतियातन कमिंस दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए. हालांकि उनका आइसोलेशन सात दिन का है और ऐसे में वो तीसरे टेस्‍ट मैच में टीम से जुड़ सकेंगे लेकिन यहां सवाल ये है कि कमिंस के साथ उसी रेस्‍टोरेंट में टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क और स्पिनर नाथन लायन भी डिनर करने गए थे. लेकिन वो एडिलेड टेस्‍ट से बाहर नहीं हुए. तो चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं.  

 

स्‍टार्क और लायन ने बाहर बैठकर खाया खाना 
दरअसल, ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और नाथन लायन भले ही एक ही रेस्‍टोरेंट में डिनर करने गए थे, लेकिन कमिंस जहां कोरोना वायरस संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आए वहीं स्‍टार्क और लायन ने उसी रेस्‍टोरेंट में बाहर बैठकर खाना खाया. इस बारे में नियम क्‍या कहते हैं, इसे लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने एडिलेड टेस्‍ट के पहले दिन के खेल के बाद विस्‍तार से जानकारी दी.

 

पांच रन से शतक से चूके वॉर्नर 
ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में 94 और एडिलेड टेस्‍ट की पहली पारी में 95 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने बताया, नियम ये है कि टीम के तीन खिलाड़ी एक समय पर एक जगह जा सकते हैं. ऐसे में हम सभी को ये देखना होता है कि कौन से खिलाड़ी किसी रेस्‍टोरेंट में जा रहे हैं. सिडनी और मेलबर्न में ये नियम अलग-अलग हैं. वहां हम इंडोर बैठकर खाना नहीं खा सकते.  
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share