एडीलेड. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट से एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की अगुआई में ब्रिस्बेन टेस्ट नौ विकेट से जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टीम में झाय रिचर्डसन को जगह दी गई है. रिचर्डसन ने इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आईपीएल-2021 में पंजाब किंग्स के लिए तीन मैचों में हिस्सा लिया था. रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला टेस्ट मैच दो साल पहले 2019 में खेला था. उन्होंने अब तक देश के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं.
ADVERTISEMENT
पसली में चोट के बावजूद खेलेंगे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में डेविड वॉर्नर के खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ था, वो इसलिए क्योंकि ये ओपनर पसली में चोट से परेशान था. लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया कि वॉर्नर दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात ये भी है कि मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी जोश हेजलवुड का उतरना मुश्किल नजर आ रहा है.
चार दिन में जीता था पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को चार दिन के अंदर मात दे दी थी. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज बिल्कुल ही लय से भटके नजर आए थे. जहां पहली पारी में टीम के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए थे वहीं ट्रेविस हेड को उनकी 152 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. इस बीच इंग्लैंड के खेमे से भी एक अहम खबर सामने आई है. टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाजों की जोड़ी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी तरह फिट हैं और दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्नीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, झाय रिचर्डसन.
ADVERTISEMENT









