Ashes : सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश का खेल, ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। एशेज सीरीज में जहां पहले से ही कोरोना की गाज गिरी पड़ी है. वहीं अब चौथे सिडनी टेस्ट मैच में बारिश ने भी खलल डाल दी. जिसके चलते इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के नाम रहा और ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे. उसकी तरफ से क्रीज पर उपकप्तान स्टीव स्मिथ 6 रन और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे. बारिश के चलते पूरे दिन सिर्फ 46.5 ओवर ही डाले जा सके जिसमें इंग्लैंड की तरफ से तीनो गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, और मार्क वुड ने एक-एक विकेट हासिल किया. 5 मैचों की एशेज सीरीज पर पहले तीन टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा चुका है. अब जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम साख व सूपड़ा बचाने के लिए मैदान में प्रयासरत है.

 

बारिश के बीच ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत 
बुधवार की सुबह सिडनी में बारिश के कारण मैच 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद लंच तक के पहले सेशन में बारिश के फिर से दखल देने के कारण 12.3 ओवर ही फेंके जा सके. इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई. खराब फॉर्म के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने चयन को सार्थक करते हुए इंग्लैंड को 21वें ओवर में सफलता दिलाई और वॉर्नर को दूसरी स्लिप में जाक क्रॉली के हाथों कैच करवाया. इस तरह वॉर्नर ने 72 गेंद में छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए. ब्रॉड ने पिछले 7 एशेज टेस्ट में आठवीं बार वॉर्नर का विकेट लिया.

 

दूसरे सेशन में डाले गए सिर्फ 9 ओवर
वॉर्नर के बाद एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में चलने वाले लाबुशेन के क्रीज पर आने के बाद 22वें ओवर की चार गेंदें फेंके जाने के बाद ही बारिश फिर शुरू हो गई. दूसरे सेशन में नौ ओवर का ही खेल हो सका और चायकाल का ऐलान कर दिया गया. दूसरे सेशन की समाप्ति तक हैरिस 14 रन तो लाबुशेन शून्य पर नाबाद थे.

 

अंतिम सेशन में गिरे दो विकेट 
चाय के बाद खेल बहाल होने पर हैरिस और लाबुशेन ने रनगति को बढाया. हैरिस ने 38 रन बनाए लेकिन वॉर्नर की तरह ही अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. जेम्स एंडरसन की गेंद पर उन्होंने पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कैच थमाया. इसके बाद मार्क वुड ने लाबुशेन को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया. इस तरह लाबुशेन 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर उस्मान ख्वाजा उतरे जबकि उनके सामने स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बारिश ने फिर से दखल डाला और 46.5 ओवर फिर से बारिश आ गई. जिसके बाद मौसम साफ़ न होने और बारिश के जारी रहने पर दिन के खेल की समाप्ति घोषित कर दी गई. अब दूसरे दिन इंग्लैंड जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेट कर मैच में पकड़ बनाना चाहेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share