नई दिल्ली। सिडनी में जारी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जहां जॉनी बेयरेस्टो ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी बल्लेबाजी करते नजर आए. लेकिन चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी आई तो ये दोनों खिलाड़ी मैदान में नहीं दिखाई दिए. बल्कि इनकी जगह टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे ओली पोप को ग्लव्स पहनकर मैदान में कीपिंग करने उतरना पड़ा. ऐसे में क्या कारण रहा कि इंग्लैंड के लिए इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों में से कोई भी कीपिंग नहीं कर सका. इसके बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मजबूरी सबके सामने रखी है.
ADVERTISEMENT
बटलर और बेयरस्टो दोनों हुए चोटिल
दरअसल, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो दोनों की अंगुलियों में चोट आ गई थी. बेयरस्टो ने पहली पारी में जहां शानदार 113 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं बटलर पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. मगर अपनी 8 गेंदों के दौरान बटलर को बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगी जिसके कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. बैकअप विकेटकीपर बेयरस्टो को भी इंग्लैंड की पहली पारी में शतक के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी. इस तरह दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. जबकि पहली पारी में गेंदबाजी करते समय इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करा सके.
सैम बिलिंग्स को बैकअप के तौर पर बुलाया
ऐसे में पहली पारी में 294 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने संक्षिप्त बयान में कहा है कि बटलर और बेयरस्टो दोनों को स्कैन के लिए ले जाया गया है और मैच के अंत में परीक्षण की रिपोर्ट का विश्लेषण किया जाएगा. जिसके चलते ओली पोप जो टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल भी नहीं थे. उन्होंने मजबूरी में ग्ल्वव्स पहने और मैदान में उतर पड़े. हालांकि इंग्लैंड ने होबार्ट में पांचवें एशेज टेस्ट से पहले सीमित ओवरों के विशेषज्ञ विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को बेयरस्टो और बटलर के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है. वह अभी ऑस्ट्रेलिया में ही बिग बैश टी20 लीग में सिडनी थंडर्स की ओर से खेल रहे हैं.
हेजलवुड भी हुए बाहर
वहीं इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खेमें में भी चोटों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भी एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए ले जाया गया जब वह गेंदबाजी करते हुए गिर गए और उनकी पसलियों में चोट लगी. ऑस्ट्रेलिया के टीम प्रबंधन ने हालांकि स्पष्ट किया है कि इस तेज गेंदबाज को कोई चोट नहीं लगी है. जबकि आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड होबार्ट टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. यह अनुभवी तेज गेंदबाज सिडनी में ही रिहैबिलिटेशन जारी रहेगा. सीरीज का अंतिम और 5वां टेस्ट मैच 14 जनवरी से खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT









