सिडनी टेस्ट ड्रॉ होते ही इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, रूट ने कहा- अगले टेस्ट से ये खिलाड़ी बाहर

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते एशेज का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया यहां जीत के बेहद करीब था लेकिन अंत में टीम 1 विकेट चटकाने में नाकामयाब रही और इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पूरी तरह भारी पड़े. सिडनी टेस्ट को बचाने में सबसे बड़ा योगदान जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का रहा. लेकिन अब टेस्ट ड्रॉ होते ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान जो रूट ने पुष्टि कर कहा है कि, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर यहां एशेज के फाइनल टेस्ट में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.


बटलर को लगी है चोट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पोस्ट मैच में कहा कि, जोस बटलर को यहां उंगलियों में चोट आई है. ये चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान लगी थी. हालांकि यहां बटलर ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की लेकिन इसके बावजूद वो फाइनल टेस्ट से बाहर हैं. रूट ने कहा कि, बटलर घर जाएंगे क्योंकि उनकी चोट काफी गंभीर है. हमें दुख है कि वो होबार्ट में हमारे साथ नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि, सिर्फ बटलर ही नहीं बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को भी चोट लगी है. ऐसे में आखिरी मैच में हो सकता है कि इन दो खिलाड़ियों को भी बेंच पर बिठाया जाए.


स्टोक्स और बेयरस्टो का रहा शानदार प्रदर्शन
रूट ने कहा कि, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल का प्रदर्शन किया है. कई खिलाड़ियों को चोट आई है. लेकिन इन सबके बावजूद हम मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाब रहे. पहले तीन मैच हारने के बाद हमारे खिलाड़ियों ने इस टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. रूट ने आगे कहा कि, हमारे लिए ये काफी कठिन दौरा रहा है लेकिन मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से संतुष्ट हूं. मैंने पिछले टेस्ट के बाद अपने खिलाड़ियों से कहा था, कुछ ऐसा करो की हम जब घर वापस जाएं तो हमारे पास कुछ हो.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share