मेलबर्न. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है और टीम अब सिडनी में पांच जनवरी से चौथे टेस्ट मैच में उतरेगी. लेकिन इस बीच 30 दिसंबर 2021 को मेलबर्न के एक होटल में ऐसी घटना घटी जिसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे. दरअसल, स्मिथ गुरुवार को मेलबर्न के होटल की लिफ्ट में करीब एक घंटे तक फंसे रहे. इस दौरान बाहर से उनके दोस्त और टीम के साथी मार्नस लाबुशेन ने रॉड लेकर उनकी मदद करने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. आखिरकार लिफ्ट तकनीशियन की मदद से स्मिथ को बाहर निकाला जा सका.
ADVERTISEMENT
मैंने जैसा सोचा था, ये शाम वैसी नहीं रही
इस पूरे वाकये का खुलासा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया. स्मिथ ने लिखा, ‘मैं अपनी मंजिल पर लिफ्ट में हूं. मैं यहां पर खड़ा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है. मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है. मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस (लाबुशेन) इसे खोलने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है.’ स्मिथ ने आगे लिखा, ‘मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही.’
इंस्टाग्राम पर की लाइव स्ट्रीमिंग
तकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्मिथ बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. स्मिथ ने कहा, ‘सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं. आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया. वह निश्चित रूप से एक अनुभव था. वे 55 मिनट मैं शायद कभी भुला नहीं पाऊंगा.’ इस पूरी घटना की स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके. लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी दी. तब वह होटल में तकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे.
ADVERTISEMENT