सचिन तेंदुलकर ने की क्रिकेट में ये नया नियम लाने की वकालत, कहा-गेंदबाजों के साथ निष्‍पक्ष रहिए

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। सिडनी में खेल जा रहे एशेज सीरेज के चौथे टेस्ट मैच में ऐसी घटना घटित हुई कि स्टंप्स पर गेंद लगने के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स आउट नहीं हुए और खेलते नजर आए. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान स्टोक्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी गेंद ने स्टंप का मोटा बाहरी किनारा लिया और अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन रिव्यू लेने के बाद स्टोक्स को नॉट आउट दिया गया. इस हैरतअंगेज घटना को देखकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए और उन्होंने नए नियम की मांग रख डाली.

 

स्टंप्स पर गेंद लगने से नहीं गिरी गिल्लियां 
दरअसल, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन जब इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 31वें ओवर में कैमरून ग्रीन की पहली गेंद को स्टोक्स ने जाने दिया. ये गेंद स्टंप्स के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बल्ले की सनिक या एलबीडबल्यू की अपील कर डाली. इस पर अंपायर ने आउट भी दे डाला. लेकिन स्टोक्स ने रिव्यू लिया तो पता चला की गेंद ने स्टंप्स का बाहरी किनारा लिया है और गेंद के लगने के बावजूद उसकी गिल्लियां मैदान में नहीं गिरी. इस कारण स्टोक्स को नॉट आउट करार दिया गया. जिसके बाद उन्होंने 66 रनों की पारी खेली.

 

'हिट द स्टंप्स' नियम की रखी मांग 
इस तरह स्टोक्स को नॉट आउट दिए जाने के बाद पूरी दुनिया में इस घटना ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. जिस पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजों के पक्ष में शानदार बात कह डाली. तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, "क्या कहते हो दोस्तों हमें क्रिकेट में 'हिट द स्टंप्स' के रूप में एक नियम लाना चाहिए. जिसमें गेंद अगर स्टंप को हिट करें तो आउट दिया जाना चाहिए. इससे मतलब न हो कि गिल्लियां गिरी है कि नहीं. आप लोगों का क्या कहना है? गेंदबाजों के साथ भी निष्पक्षता होनी चाहिए."

 

इस नियम से टी20 क्रिकेट में भी होगा फायदा 
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि गेंद ने स्टंप को छुआ और गिल्लियां नहीं गिरी है. लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा अक्सर देखने को मिलता रहता है कि गेंद स्टंप पर लगती है और उसकी लाइट भी जलती है. लेकिन गिल्लियां न गिरने की वजह से बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाता है. इसका कारण ये माना जाता है कि लाइट वाले स्टंप की गिल्लियां वजन में काफी भारी रहती है. ऐसे में गेंद अगर स्टंप को हल्का सा किनारा लेकर निकलती है तो लाइट तो स्टंप की जल जाती है लेकिन गिल्लियां नहीं गिरती. अगर तेंदुलकर के मुताबिक़ ऐसा कोई नियम आता है तो टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों को काफी फायदा होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share