जॉस बटलर को पाकिस्तान दौरे से पहले पैर में लगी चोट, हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर

जॉस बटलर दी हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके पैर में चोट लगी है इसके चलते वे बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जॉस बटलर दी हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके पैर में चोट लगी है इसके चलते वे बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. जॉस बटलर मैनचेस्टर ऑरिजनल्स टीम का हिस्सा थे और कप्तानी कर रहे थे.  वे बढ़िया फॉर्म में थे और इस सीजन में पांच पारियों में 203 रन बना चुके थे. वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर थे. जॉस बटलर को गुरुवार को सदर्न ब्रेव के खिलाफ मुकाबले में बाउंड्री के लिए जाती गेंद को रोकने की कोशिश में चोट लगी. उनकी काफ मसल में खिंचाव है. हालांकि चोट के बावजूद वह उस मैच में फील्डिंग करते रहे. 

 

मैच के दौरान बटलर ने चोट को ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी. स्काय स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने हंसते हुए कहा था कि वे बूढ़े हो रहे हैं. लेकिन रविवार को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ मैच में वे नहीं खेले थे. बटलर के बाहर होने पर लॉरी इवांस मैनचेस्टर टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम के कोच साइमन कैटिच ने कहा कि जॉस के जाने से निराशा है. न केवल उनकी बैटिंग बल्कि लीडरशिप की भी कमी खलेगी.

 

पाकिस्तान टी20 सीरीज पर संदेह नहीं

इंग्लैंड को अब सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ सात टी20 मैच की सीरीज खेलनी है. हालांकि अभी इसमें बटलर के खेलने पर किसी तरह का संदेह नहीं है. लेकिन अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में चोट को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा. साल 2021 में काफ इंजरी के चलते बटलर इंग्लैंड के कई वनडे और टी20 मुकाबले नहीं खेल पाए थे. 

 

कई खिलाड़ी पहले से बाहर

बटलर से पहले भी इंग्लैंड के कई खिलाड़ी ही हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इनमें क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, टेमाल मिल्स, मार्क, क्रिस वोक्स जैसे शामिल हैं. रिचर्ड ग्लीसन भी अभी तक मैनचेस्टर की तरफ से नहीं खेल पाए हैं. वे कई छोटी-मोटी चोटों से जूझते रहे हैं. साथ ही पीठ में ऐंठन से भी परेशान हैं. मैनचेस्टर को आंद्रे रसेल के जाने का भी नुकसान हुआ है. वे कैरेबियन प्रीमियर लीग के चलते लौट गए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share