ब्रिटेन में जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (South Africa vs England) के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ टी20 क्रिकेट के नए प्रारूप द हंड्रेड (The Hundred) यानि 100 गेंदों के क्रिकेट में कई खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. इसी कड़ी में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बल्ले से धमाल मचा डाला. रसेल ने 23 गेंदों में ही 64 रन कूटे. जिसके चलते उनकी टीम ने 68 रनों से बड़ी जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT
बटलर के बाद रसेल ने दिया मसल
गौरतलब है कि इंग्लैंड के साउथहैंपटन मैदान में मैनचेस्टर ओरिजिनल और साउदर्न ब्रेव के बीच मैच खेला गया. जिसमें जोस बटलर बतौर कप्तान मैनचेस्टर की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने भी 42 गेंदों में 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. बटलर ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और पांच छक्के जड़े. जबकि बटलर की ही टीम का हिस्सा रहने वाले आंद्रे रसेल नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरें. ऐसे में बटलर की पारी के बाद रसेल ने भी गेंदबाजों को मसला और 278.26 के स्ट्राइक रेट से 23 गेंदों में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली. जिसमें 6 चौके और 5 छक्के लगे. इस तरह बटलर और रसेल की पारी से मैनचेस्टर की टीम ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 188 रन बनाए.
मैनचेस्टर की दमदार जीत
ऐसे में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव विशाल स्कोर के दबाव में बिखर गई और 120 रन ही बना सकी. साउदर्न ब्रेव के लिए सबसे अधिक 25 रन जॉर्ज गार्टन ही बना सके. जबकि पॉल वाल्टर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. इस तरह केकेआर के रसेल की पारी से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर की टीम को जीत मिली. मैनचेस्टर की बात करें तो अब वह 5 मैचों में दो जीत के साथ 8 टीमों अंकतालिका में चार अंक लेकर पांचवें पायदान पर आ गई है. जबकि साउदर्न ब्रेव की टीम को पांच मैचों में चौथी करारी हार का सामना करना पड़ा. ये टीम दो अंको के साथ 7वें पायदान पर है.