वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) सोमवार को टी20 क्रिकेट में 600 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ अपने मैच में लंदन स्पिरिट (London Spirit) के लिए खेलते हुए उपलब्धि हासिल की. पोलार्ड ने जुलाई 2006 में अपना टी20 डेब्यू किया और तब से ये खिलाड़ी हर देश में जाकर टी20 टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले रहा है. उन्होंने ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 विश्व कप 2021 में कैरेबियाई टीम की कप्तानी भी की थी. लेकिन इसके तुरंत बाद, उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
ADVERTISEMENT
पोलार्ड का 600वां मैच
पोलार्ड ने सोमवार को एक चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 11 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और शानदार अंदाज में टी20 में मील का पत्थर हासिल किया. वह 30 गेंद शेष रहते बल्लेबाजी करने आए और पारी के अंतिम ओवर में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन की गेंद पर दो छक्कों के साथ अपनी पारी समाप्त की. मैच की बात करें तो स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर छह विकेट पर 160 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 41 रन की पारी खेली लेकिन मैट पार्किंसन ने अंत में उन्हें आउट कर दिया. कप्तान ऑयन मॉर्गन और ग्लेन मैक्सवेल ने भी इसमें अपना योगदान दिया.
स्पिरिट ने कमाल की गेंदबाजी की और ओरिजिनल्स को 108 रन पर समेट दिया. जॉर्डन थॉम्पसन को यहां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. लियाम डॉसन और मेसन क्रेन ने 2-2 विकेट लेकर स्पिरिट को जीत दिलाई. पोलार्ड की बात करें तो उन्हें गेंदबाजी में मौका नहीं मिला.
टी20 करियर
कायरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. टी20 में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 600 मैचों की 533 पारियों में 31 की औसत से कुल 11723 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और 56 अर्धशतक है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का है. पोलार्ड इस फॉर्मेट में 780 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं गेंदबाजी में भी पोलार्ड का जवाब नहीं. इस ऑलराउंडर ने 25 की औसत से कुल 309 विकेट लिए हैं.