भारत से हार के बाद जिसने 4.5 महीने तक नहीं खेला वनडे उसने रचा इतिहास, 8 कैच लपककर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Most Catch by wicket keeper in a List A Match: ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी ने मार्श कप में क्वीसलैंड के खिलाफ 8 कैच पकड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर किया.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

एलेक्स कैरी (दाएं) को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत से मैच के बाद ड्रॉप कर दिया था.

एलेक्स कैरी (दाएं) को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत से मैच के बाद ड्रॉप कर दिया था.

Story Highlights:

लिस्ट ए क्रिकेट में तीन विकेटकीपर एक मैच में आठ कैच लपक चुके हैं.

एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड कप 2023 में एक मैच खेल सके थे.

Alex Carey Catch Record: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 14 फरवरी को घरेलू वनडे मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए आठ कैच पकड़े. एलेक्स कैरी ने यह कमाल क्वींसलैंड टीम के खिलाफ किया. उन्होंने आठ में से पांच कैच जॉर्डन बकिंघम की गेंदों पर लिए. कैरी से पहले इंग्लैंड में दो क्रिकेटर्स ने एक मैच में आठ कैच लेने का कमाल किया था. समरसेट के लिए खेलते हुए डेरेक टेलर ने 1982 और वर्सेस्टरशर के जेम्स पाइप ने 2021 में आठ कैच लिए थे. कैरी ने मैथ्यू कुह्नमैन के रूप में अपना आठवां कैच पकड़ा. क्वीसलैंड के बाकी जो दो बल्लेबाज कैरी के हाथों आउट नहीं हुए वे बोल्ड हुए.

 

कैरी 8 अक्टूबर के बाद पहली बार 50 ओवर क्रिकेट खेले

 

कैरी 2023 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने के बाद पहली बार 50 ओवर का मैच खेलने के लिए उतरे थे. इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच 8 अक्टूबर को भारत के साथ था. इसमें ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी. वापसी में बल्ले से तो वे कुछ खास नहीं कर सके लेकिन विकेट के पीछे मिले मौकों को उन्होंने पूरी तरह भुनाया. उन्होंने बेन मेक्डरमॉट, मैट रेनशॉ, मार्नस लाबुशेन, जैक क्लेटन, जैक विल्डरमुथ, डिलन मैक्लाचलान, गुरिंदर संधू और मैथ्यू कुह्नमैन के कैच पकड़े. आठ कैच के जरिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियन लिस्ट ए क्रिकेट में एक मैच में सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पीटर नेविल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2017 में न्यू साउथ वेल्स के लिए छह कैच पकड़े थे. हालांकि उन्होंने उस मुकाबले में कुल आठ शिकार किए थे. छह कैच के अलावा दो स्टंपिंग भी उन्होंने की थी.

 

साउथ ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता

 

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में क्वींसलैंड को पांच विकेट से मात दी. उसने पेसर बकिंघम (41 रन पर छह विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बूते क्वींसलैंड को 218 रन पर समेट दिया. क्वींसलैंड की ओर से लाबुशेन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 74 रन की पारी खेली जबकि मैक्लाचलान ने 44 रन बनाए. आखिरी बल्लेबाज कुह्नमैन ने 36 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. इसके जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने बड़े आराम से लक्ष्य हासिल किया. थॉमस कैली ने सबसे ज्यादा 81 तो कप्तान नाथन मैक्स्वीनी ने 52 रन की पारी खेली. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: कोहली को लेकर बेन स्टोक्स ने ये क्या कह डाला, फैंस को लग सकती मिर्ची, बोले- विराट का सीरीज में...
IND vs ENG: 'उनको खिला-खिलाकर...', रवींद्र जडेजा ने खोला Bazball का राज, बताया राजकोट में कैसे अंग्रेजों को करेंगे काबू

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share