पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम रविवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मैच में पाकिस्तान से एशिया कप फाइनल में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने की कोशिश करेगा. भारत पिछले साल 21 दिसंबर को दुबई में हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से 191 रन से हार गया था, जबकि 14 दिसंबर को उसने इसी टूर्नामेंट का ग्रुप मैच इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 90 रन से जीता था.
ADVERTISEMENT
भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 96 रन पर ढेर कर दर्ज की 77 रन से जीत
रविवार को आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी. अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अमेरिका पर छह विकेट की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और फिर ग्रुप चरण में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया. भारत ने अपने पहले सुपर सिक्स मैच में 27 जनवरी को मेजबान जिम्बाब्वे को 204 रन से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा.
ICC मैंस U19 वर्ल्ड कप: भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 मैच कब खेला जाएगा?
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर सिक्स मैच एक फरवरी 2026 को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच कहां खेला जाएगा?
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान U19 सुपर सिक्स मैच क्वींस स्टेडियम, बुलावायो में खेला जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर सिक्स मैच दोपहर भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे पर शुरू होगा. टॉस दोपहर 12:30 बजे होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर सिक्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी ब्रॉडकास्ट कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर सिक्स मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी.
भारतीय स्क्वॉड: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, हरवंश पंगालिया, कनिष्क चौहान, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज.
ADVERTISEMENT










