U19 World Cup: टीम इंडिया की अब पाकिस्तान से होगी टक्कर, सामने आया सुपर सिक्सेज का शेड्यूल

आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए सुपर सिक्सेज में जगह बनाई. उसने आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को बड़े आराम से सात विकेट से मात दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में सबसे ऊपर रहा.

भारत के साथ ही ग्रुप बी से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने भी आगे जगह बनाई.

भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतते हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्सेज में जगह बना ली. उसने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी. इससे टीम इंडिया ग्रुप बी में सबसे ऊपर रही. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम अब सुपर सिक्सेज में खेलेगी जहां उसे दो मैच खेलने हैं. 

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में किया रिप्लेस, ICC का आया बयान

भारतीय टीम को सुपर सिक्सेज में जिम्बाब्वे और पाकिस्तान का सामना करना है. टीम इंडिया की सबसे पहले 27 जनवरी को जिम्बाब्वे के साथ टक्कर होगी. इसके बाद 1 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला होना है. भारत के दोनों मैच बुलावायो में खेले जाने हैं. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान दोनों ने ग्रुप सी से आगे जगह बनाई. पाकिस्तान ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर रहा तो जिम्बाब्वे तीसरे पायदान पर रहा.

भारत-पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप में 6 साल बाद टक्कर

 

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2020 में टक्कर हुई थी. तब दोनों टीम सेमीफाइनल में खेली थी और भारत को 10 विकेट से जीत मिली थी. 2018 एडिशन में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला हुआ था. तब भारत को 203 रन से जीत मिली थी. इससे पहले 2012 में दोनों पड़ोसी टकराए थे तब भारत को एक विकेट से कामयाबी मिली. 2010 वह सीजन था जब पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप में हराया था. तब पाकिस्तानी टीम दो विकेट से विजेता बनी थी.

भारत का ग्रुप स्टेज में कैसा रहा प्रदर्शन

 

भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्सेज में चार अंक लेकर गई है. उसने सभी ग्रुप मुकाबले जीते थे और इससे उसे सुपर सिक्सेज में फायदा होगा. भारत ने सबसे पहले अमेरिका का सामना किया था और उसे छह विकेट से मात दी. बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया को 18 रन से सफलता मिली थी. 

भारत ने पिछले एडिशन में फाइनल तक का सफर तय किया. उसने पांच बार यह टूर्नामेंट जीता है. वह सबसे सफल टीम रही है.

T20WC 2026 से अगर पाकिस्तान ने लिया नाम वापस तो ये टीम करेगी रिप्लेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share