U19 World Cup 2026: जिम्बाब्वे और नामीबिया की धरती पर अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में टीम इंडिया ने अमेरिका को हराया, वहीं दूसरी ओर वेस्ट इंडीज ने तंजानिया को मात देकर जीत से शुरुआत की. वेस्ट इंडीज की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल होने लगा कि कायरन पोलार्ड का बेटा जकीम पोलार्ड अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा है. हालांकि, अब इस दावे का पूरा सच सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
कौन है जकीम पोलार्ड?
दरअसल, जकीम पोलार्ड वेस्ट इंडीज की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन वह कायरन पोलार्ड के बेटे नहीं हैं. जकीम एक लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज हैं और वेस्ट इंडीज के लिए पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आए थे. हालांकि, वह टीम में शामिल हैं. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए यूथ वनडे के एक मैच में तीन विकेट झटके थे. वहीं अभ्यास मैच में जापान के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आए थे.
जकीम पोलार्ड का जन्म 26 फरवरी 2008 को हुआ था. वह श्रीलंका, इंग्लैंड और आयरलैंड की अंडर-19 टीमों के खिलाफ पहले भी अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं. आने वाले मुकाबलों में जकीम वेस्ट इंडीज के लिए खेलते नजर आ सकते हैं, लेकिन उनका कायरन पोलार्ड से कोई संबंध नहीं है.
पोलार्ड के बेटे का क्या नाम है?
वेस्ट इंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने अपने देश के लिए 123 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2706 रन बनाए और 55 विकेट झटके. वहीं 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 1569 रन और 42 विकेट दर्ज हैं. कायरन पोलार्ड के बेटे का नाम कैडेन पोलार्ड है, जो इस समय अंडर-15 क्रिकेट में सक्रिय हैं.
अंडर19 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम – जोशुआ डोर्न (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, शमर एप्पल, शेक्वान बेले, इसरा-एल मॉर्टन, जेकीम पोलार्ड, एडियन राचा, कुणाल तिलोकानी, जोनाथन वैन लैंग, जाचरी कार्टर, तनेज फ्रांसिस, राजई गिटेंस, विटेल लॉज, मीका मैकेंजी, मैथ्यू मिलर.
ये भी पढ़ें :-
वाशिंगटन सुंदर T20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर, जानें कौन होगा रिप्लेसमेंट?
ADVERTISEMENT










