आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद जारी है. बांग्लादेश ने एक नहीं बल्कि दो बार आईसीसी को लेटर लिखा कि वह अपनी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहता है और सभी मैच श्रीलंका में खेलना चाहता है. आईसीसी ने इस मांग को रिजेक्ट कर दिया था तो अब उनके अधिकारी बांग्लादेश जाकर बातचीत करके इस मुद्दे को हल करना चाहेंगे.
बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने क्या कहा ?
आईसीसी के अधिकारी आने की जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने देते हुए बताया कि
मिस्टर अमीनुल इस्लाम (बीसीबी प्रेसिडेंट) ने मुझे बताया कि ICC की एक टीम बातचीत के लिए बांग्लादेश आ सकती है. हालांकि हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा. हम वर्ल्ड कप खेलने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन श्रीलंका में, और मुझे पूरा विश्वास है कि इसे आयोजित करना नामुमकिन नहीं है.
साउथ अफ्रीका ने जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लायक नहीं समझा, उसी ने चटकाई हैट्रिक
कब बांग्लादेश जाएगी आईसीसी की टीम ?
आईसीसी के अधिकारी अब बांग्लादेश जाकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उनकी अंतरिम सरकार के लोगों से बातचीत करेंगे. आईसीसी की यह टीम कब बांग्लादेश जाएगी, इसकी कोई तारीख सामने नहीं आई है लेकिन आने वाले दो से तीन दिनों में ये टीम बांग्लादेश में नजर आ सकती है. जिसके बाद इस मुद्दे पर फैसला करके आईसीसी की ये टीम इसे ठंडे बस्ते में डालना चाहेगी. जिससे भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 सात फरवरी से सुचारु रूप से शुरू हो सके और इसका फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा.

