अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में सुपर सिक्सेज के मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अब्दुल सुभान ने कोहराम मचा दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 11 रन देकर चार विकेट लिए और पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे. सुभान ने 6.3 ओवर फेंके जिनमें से तीन ओवर मेडन रहे. उनकी घातक बॉलिंग से न्यूजीलैंड की टीम 28.3 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 17.1 ओवर में केवल दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
T20 WORLD CUP ट्रॉफी का इतिहास, कितना है वजन, किस धातु का होता है इस्तेमाल
सुभान ने अपने स्पैल में कुल 39 गेंद फेंकी और इनमें से 33 डॉट रही यानी इन पर कोई रन नहीं बना. केवल छह गेंदों पर ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रन जुटा सके. इन छह गेंद में केवल एक पर चौका लगा जबकि एक वाइड रहा.
सुभान बॉलिंग को आए और ले लिया विकेट
18 साल के सुभान ने तीसरे नंबर पर बॉलिंग के लिए आए. उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर टॉम जॉन्स को आउट किया. उनके पहले ओवर में कोई रन नहीं गया. सुभान ने अगला ओवर भी मेडन डाला. अपने तीसरे ओवर में उन्होंने तीन गेंद के अंदर जैकब कॉटर और जसकरण संधू को आउट किया. इस ओवर में भी कोई रन नहीं दिया. तीन ओवर के बाद बिना कोई रन दिए तीन विकेट उनके नाम हो चुके थे. वहीं न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 67 रन हो गया.
सुभान के चौथे ओवर में बना पहला रन
सुभान के चौथे ओवर की पहली गेंद पर पहला रन गया. कैलम सैमसन ने चौका लगाया. इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने एक विकेट और लिया. उन्होंने 1.69 की इकॉनमी के साथ बॉलिंग की. उन्होंने 82 फीसदी गेंद डॉट डाली. सुभान की बॉलिंग पाकिस्तान अंडर टीम की ओर से पांचवीं सबसे इकनॉमिकल रही जिसमें चार विकेट लिए गए हैं.
सुभान अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है. उन्होंने चार मैच में 8.50 की औसत और 2.78 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में गर्दा उड़ाया, 24 गेंद में ठोकी फिफ्टी
ADVERTISEMENT










