टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में दो अहम बदलाव, घातक बैटर की एंट्री

साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी टोनी डी जोर्जी और फरेरा बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में रेयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स की एंट्री हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साउथ अफ्रीका की टीम (photo: getty)

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव किया है

रिकेल्टन और स्टब्स को टीम में शामिल किया गया है

दक्षिण अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन और मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को गुरुवार (22 जनवरी) को टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों चोटिल खिलाड़ियों टोनी डी जोर्जी और डोनोवन फरेरा की जगह लेंगे.

बांग्लादेश की अकड़ अभी भी नहीं हो रही खत्म, अध्यक्ष को ICC से उम्मीद

चोट के चलते दोनों हुए बाहर

टोनी डी जोर्जी को पिछले महीने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. वो अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं. दूसरी तरफ, फरेरा को चल रही SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 17 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बाएं कंधे (क्लेविकल) में फ्रैक्चर हो गया.

साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने गुरुवार शाम को X पर ये अपडेट शेयर किया. उन्होंने बताया कि टोनी डी जोर्जी और डोनोवन फरेरा अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और भारत- श्रीलंका में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. डी जोर्जी की रिकवरी उम्मीद से कमजोर चल रही है, इसलिए वो टी20 सीरीज के लिए भी फिट नहीं होंगे. रिहैबिलिटेशन अभी जारी है, तो वर्ल्ड कप भी मिस कर देंगे. फरेरा की चोट SA20 में हुई, जो काफी गंभीर है. इनकी जगह रिकेल्टन और स्टब्स को 15 खिलाड़ियों वाली टीम में शामिल किया गया है.

मिलर भी हैं चोटिल

वैसे सीनियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर भी इन दिनों चोटिल हैं. सोमवार को पर्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्हें एडक्टर मसल में चोट लगी. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए उनकी फिटनेस अभी तय नहीं है. आने वाले दिनों में फिटनेस टेस्ट होगा, उसी के आधार पर फैसला होगा कि वो खेल पाएंगे या नहीं. मिलर की जगह टी20 सीरीज के लिए रुबिन हर्मन को टीम में लिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की अपडेटेड टीम:  एडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डीकॉक, रूबीन हर्मान, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिए, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स.

सरफराज खान का गोल्डन फॉर्म जारी, 50 दिन के भीतर ठोके 3 शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share