साउथ अफ्रीका ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ बना दिए 397 रन

साउथ अफ्रीका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में तंजानिया के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 397 रन ठोके. टीम को इस दौरान सबसे बड़ी जीत भी मिली जो 329 रन की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रोल्स (photo: icc)

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने अंडर 19 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है

साउथ अफ्रीका ने 397 रन ठोके

साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम ने इतिहास रच दिया है. तंजानिया के खिलाफ टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट गंवा 397 रन ठोके. ये साउथ अफ्रीका की टीम का टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. टीम की ओर से मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रोल्स ने शतक ठोका. साउथ अफ्रीका ने इसके साथ अपना पिछला अंडर 19 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नामीबिया के खिलाफ टीम ने साल 2012 में 6 विकेट गंवा 359 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने श्रीलंका के भी जापान के खिलाफ ठोके गए 391 रन को पीछे छोड़ दिया है.

क्या अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, जानें सीरीज हार पर क्या बोले

कप्तान की शतकीय पारी

बता दें कि बुलबुलिया ने 108 गेंदों पर 108 रन बनाए. वहीं रोल्स ने 101 गेंदों पर 125 रन बनाए. अपनी पारी में इस बैटर ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी हुई. 

साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत

साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ तंजानिया के खिलाफ अंडर 10 में सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है जो 329 रन की है. यूथ वनडे में ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम ने अंडर 19 में 278 रन की जीत हासिल की थी. 

68 पर ढेर हुई तंजानिया की टीम

तंजानिया की टीम के सामने बेहद बड़ा स्कोर था और पूरी टीम 50 ओवरों में सिर्फ 68 रन पर ढेर हो गई. तंजानिया की ओर से सिंबा बाकी ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. 39 रन पर ही टीम के 5 विकेट गिर चुके थे. साउथ अफ्रीका की ओर से बयांडा मजोला ने 2 और जेसन रोल्स ने 2 विकेट लिए. तंजानिया के टॉप 5 बैटर्स ने मिलकर सिर्फ 16 रन बनाए.

टेबल की बात करें तो ग्रुप ए में फिलहाल श्रीलंका ने टॉप किया है. वहीं ग्रुप बी में भारत ने दोनों मैच जीतकर टॉप किया है. ग्रुप सी में इंग्लैंड और ग्रुप डी में अफगानिस्तान की टीम टॉप पर है.

श्रीलंकाई बॉलर के नाम 1000 FC विकेट, 6 साल पहले खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share