U19 World Cup 2026: 7 दिन पहले 387 रन बनाने वाली श्रीलंकाई टीम 58 पर ढेर, 37 साल में सबसे खराब खेल, 9 विकेट से मिली हार

U19 World Cup 2026: श्रीलंका को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के आखिरी ग्रुप ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार मिली. पिछले दो मैच में जबरदस्त खेल दिखाने वाली यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन के सामने पूरी तरह से नतमस्तक हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया के विल बिरोम ने श्रीलंका के सामने 5 विकेट लिए. (Photo: Getty)

Story Highlights:

श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल बिरोम ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए.

श्रीलंकाई टीम पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप में 100 से कम के स्कोर पर आउट हुई है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को नौ विकेट से मात दी. 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 18.5 ओवर में 58 रन के स्कोर पर निपट गई. यह इस टीम का अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है. श्रीलंकाई टीम ने अपने पिछले दो मैचों में कमाल का खेल दिखाया था और तगड़े अंदाज में जीत हासिल की थी. सात दिन पहले जापान के खिलाफ उसने 387 रन का स्कोर खड़ा किया था. श्रीलंका की टीम पहली बार इस इवेंट के इतिहास में 100 से कम के स्कोर पर आउट हुई है.

टीम इंडिया का यह सितारा पेट की बीमारी से परेशान, एक महीने में दूसरी बार दिक्कत

विंडहुक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम तेज गेंदबाज विल बिरोम के आगे सरेंडर कर बैठी. सबसे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड रखने वाले विरन चमुंडिथा (1) आउट हुए. उन्हें चार्ल्स लचमंड ने आउट किया. उन्होंने ही दूसरे ओपनर दिमंथा महाविताना (0) को भी रवाना किया. फिर बिरोम ने कहर बरपाया जिससे श्रीलंका का स्कोर 30 पर छह विकेट हो गया. इसके बाद वापसी हो ही नहीं पाई. बिरोम ने 14 रन देकर पांच विकेट लिए तो लचमंड व केसी बार्टन ने दो-दो शिकार किए.

श्रीलंका की ओर से केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. चमिका हीनातिगाला (14) और कविजा गमागे (10) दहाई के पार जाने वाले बल्लेबाज रहे. चार बल्लेबाज एक रन से आगे नहीं जा सके. 

श्रीलंका पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप में 100 से कम पर आउट

 

श्रीलंकाई टीम का इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर 1988 में था. तब ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्ट इंडीज के सामने यह टीम 101 रन पर निपट गई थी. ओवरऑल अंडर 19 वर्ल्ड कप में 58 के स्कोर के साथ श्रीलंका संयुक्त रूप से 11वें पायदान पर है. वहीं यूथ वनडे इंटरनेशनल में 58 रन के साथ श्रीलंका ने दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया. इससे पहले 2009-10 में साउथ अफ्रीका में ट्राई सीरीज में भारत के सामने यह टीम 52 रन पर ढेर हो गई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मैच

 

ऑस्ट्रेलिया ने 59 रन के लक्ष्य को एक विकेट गंवाकर 12 ओवर में हासिल कर लिया. उसने केवल ओपनर विल मलाजुक (4) को गंवाया. नीतेश सैम्युअल (19) और स्टीवन होगन (28) ने मैच खत्म किया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप ए में सबसे ऊपर रही. उसके साथ श्रीलंका और आयरलैंड की टीम सुपर सिक्सेज में गई.

वर्ल्ड कप से हटने की धमकी देने के बाद BCB ने अब ICC की इस कमिटी से मांगी मदद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share