U-19 WC Winners : अंडर 19 वर्ल्ड कप में कौन जीता सबसे अधिक खिताब? देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने जा रहा है. टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. अब तक कुल 15 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने पांच बार और ऑस्ट्रेलिया ने चार बार खिताब जीता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ICC U19 Men's Cricket World Cup trophy

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

Story Highlights:

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से

जिम्बाब्वे और नामीबिया के मैदानों में टूर्नामेंट आयोजित

U-19 World Cup 2026 Winners List : अगले माह, आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले, जूनियर खिलाड़ियों के बीच वर्ल्ड कप होने जा रहा है. जिम्बाब्वे और नामीबिया के मैदानों में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से होने वाला है. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले, अंडर-19 टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम को उसके घर में 3-0 से हराकर अपनी मजबूत तैयारी के संकेत दे दिए हैं. वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे आईपीएल स्टार्स से सजी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप जीत की दावेदार भी नजर आ रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अंडर-19 वर्ल्ड कप अब तक कितनी बार खेला जा चुका है और कौन-कौन से देश इसे जीत चुके हैं.

IND-BAN के बीच T20 वर्ल्ड कप विवाद पर बांग्लादेशी कप्तान का दर्द आया बाहर

कौन जीता सबसे अधिक बार खिताब ?

साल 1988 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई और इसके 10 साल बाद, 1998 में दूसरा एडिशन खेला गया. इसके बाद 1998 से यह टूर्नामेंट हर दो साल पर आयोजित किया जा रहा है. अब तक कुल 15 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है. सबसे अधिक पांच बार इसका खिताब भारत ने जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम चार बार विजेता रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश की टीमें भी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी हैं. पहली बार इसका खिताब ऑस्ट्रेलिया ने 1988 में जीता था और पिछली बार, यानी 2024 में भी ऑस्ट्रेलिया ही विजेता बनी थी.

साल 1988 से लेकर 2024 तक आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें :-

वर्ष  विजेता  उपविजेता 
2024 ऑस्ट्रेलिया  भारत 
2022 भारत  इंग्लैंड 
2020 बांग्लादेश  भारत 
2018 भारत  ऑस्ट्रेलिया 
2016 वेस्टइंडीज  भारत 
2014 दक्षिण अफ्रीका  पाकिस्तान 
2012 भारत  ऑस्ट्रेलिया 
2010 ऑस्ट्रेलिया  पाकिस्तान 
2008 भारत  दक्षिण अफ्रीका 
2006 पाकिस्तान  भारत 
2004 पाकिस्तान  वेस्टइंडीज 
2002 ऑस्ट्रेलिया  दक्षिण अफ्रीका
2000 भारत  श्रीलंका 
1998 इंग्लैंड  न्यूज़ीलैंड 
1988 ऑस्ट्रेलिया  पाकिस्तान

तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कहने पर बांग्लादेश के बोर्ड पर भड़का उनका ही कप्तान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share