अंडर-19 वर्ल्ड कप का क्या है इतिहास, कैसे हुई इसकी शुरुआत? इस वजह से 10 साल तक नहीं हुआ था आयोजन

Under-19 World Cup History: भारत ने सबसे ज्यादा बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख‍िताब जीता. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार बार यह ख‍िताब जीता. ऑसट्रेलिया अंडर 19 वर्ल्ड कप की पहली चैंप‍ियन है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंप‍ियन है (PC: Getty)

Story Highlights:

जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन

1988 में पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला गया था.

Under-19 World Cup History: अंडर 19 वर्ल्ड कप के 16वें एडिशन में अब गिनती के चार दिन ही बचे हैं. 15 जनवरी से छह फरवरी के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें चुनौती पेश करेगी. ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंप‍ियन है, जबकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम है. भारत ने पांच बार ख‍िताब अपने नाम किया. अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1988 में हुई थी, मगर इसके अगले 10 साल तक फिर इसका आयोजन नहीं हुआ और साल 1998 में इस टूर्नामेंट की वापसी हुई थी.

वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में आया गंभीर का चेला, IPL में किया है कमाल

कैसे हुई थी अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत

U-19 वर्ल्ड कप पहली बार 1988 में ऑस्ट्रेलिया के 200 साल पूरे होने के जश्न के हिस्से के तौर पर खेला गया था. जिसमें सात टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ-साथ एक ICC एसोसिएट्स XI ने भी हिस्सा लिया. फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया पहला चैंपियन बना था. हालांकि इसके बाद इसे एक दशक के लिए रोक दिया गया और 1998 में 16 टीमों के टूर्नामेंट के रूप में अंडर 19 वर्ल्ड कप ने वापसी की. जो हर दो साल में खेला जाता है.

Under 19 World Cup 2026 Venues: जिम्बाब्वे-नामीबिया के इन पांच मैदानों पर होंगे मुकाबले, जानिए भारत के मैच कहां पर हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

हाल के सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. इन दोनों के बीच साल 2024 के एडिशन का फाइनल भी खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 79 रनों से जीता. कुल मिलाकर भारतीय टीम सबसे ज़्यादा डॉमिनेंट रही है. वह 5वीं बार इस ख‍िताब को जीत चुकी है, जबकि 2024 की जीत ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसी टीम है, जिसने इसे एक से ज़्यादा बार जीता है. पाकिस्तान ने 2004 और 2006 में यह जीता था. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश एक एक बार इस ख‍िताब को जीत चुकी है.

एशेज की हार ने खोली आंखें, इंग्लैंड बोर्ड का एक्शन प्लान तैयार, लगेगा कर्फ्यू

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share