अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे नामों के बीच विहान मल्होत्रा ने अलग पहचान बनाई है. वे अभी तक आईपीएल नहीं खेल हैं और न ही रणजी ट्रॉफी का हिस्सा बने हैं. लेकिन अंडर 19 भारतीय टीम के लिए खेल के जरिए छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में चार में से दो मैचों में वे भारत की जीत के हीरो रहे हैं. 27 जनवरी को उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद शतक लगाया. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में चार विकेट लेते हुए वे टीम इंडिया की जीत के हीरो बने थे.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम क्यों घर पर लगातार हार रही टेस्ट सीरीज, राहुल द्रविड़ ने बताई गड़बड़
विहान की मां पूनम डॉक्टर हैं और वह प्राइवेट क्लीनिक चलाती हैं. पिता मनोज पटियाला में पंजाब सरकार के जलापूर्ति विभाग में सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हैं. विहान जब छोटे थे तो घर के अंदर और मां के क्लीनिक में खेला करते थे. वे जब खेलते थे तो कई बार गेंद पंखों, ट्यूब लाइट्स और शीशों पर लगती थी. अक्सर ये चीजें उनके शॉट्स के चलते टूट जाते थे.
विराट कोहली के फैन हैं विहान मल्होत्रा
विहान के पिता ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'मैं जब भी घर आता विहान बॉलिंग कराने को कहता था. वह हमेशा मेरे घर आने का इंतजार करता. मैं थका रहता तो बिस्तर या कुर्सी पर बैठकर बॉल फेंकता और वह बैटिंग करता. जब फ्री होता तो लगातार विराट कोहली के वीडियो देखता रहता. मुझे लगता है कि इस शतक से उसे पता चला होगा कि उसके आदर्श ने किस तरह से 2008 में भारत को खिताब जिताया.'
विहान को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया. इस बारे में उनके पिता मनोज ने कहा, 'जब वह छोटा था तब उसने विराट को आईपीएल में मोहाली में खेलते हुए देखा था. अगर उसे विराट के साथ आरसीबी के लिए खेलने और साथ बैटिंग करने का मौका मिलता है तो यह खास पल होगा.'
विहान के खेल में दिखती है युवराज की झलक!
विहान ने पंजाब अंडर 19 टीम में चुने जाने पर रवनीत रिकी के साथ खेल पर काम किया और बुनियादी चीजें सीखी. रिकी 2000 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने विहान के बारे में दी इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उसके खेल से उन्हें युवराज सिंह की याद आती है. रिकी ने बताया, 'वीनू मांकड़ ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में उनकी टीम 190 पर नौ विकेट गंवा चुकी थी. चंडीगढ़ ने 300 के करीब स्कोर बनाया था. तब विहान ने 190 रन की पारी खेली और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अहम रन जुटाए. पंजाब ने वह मैच जीता था.'
जब विहान की बैटिंग देख अपने ड्रेसिंग रूम में ले गए मुंबई के कोच
विहान ने 2022 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेलते हुए 81.50 की औसत से 978 रन बनाए थे. उस समय मुंबई के खिलाफ मैच में 230 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद मुंबई टीम के कोच विहान को अपने ड्रेसिंग रूम में लेकर गए और अपने खिलाड़ियों को बताया कि किस तरह से विहान ने ग्राउंड शॉट लगाते हुए दोहरा शतक बनाया. विहान ने पिछले साल दो यूथ टेस्ट में कुल 277 रन बनाए. इस दौरान इंग्लैंड दौरे पर एक शतक बनाया.
श्रीलंका घर पर 5 साल बाद ODI सीरीज हारा, इंग्लैंड 3 साल में पहली बार बाहर जीता
ADVERTISEMENT










