ILT20 2025: इस वीडियो में Sports Tak के एंकर Sachin Vaid ने Desert Vipers और Sharjah Warriors के बीच खेले गए मुकाबले का विश्लेषण किया है. Desert Vipers ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Sharjah Warriors को 5 विकेट से हरा दिया और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई. एंकर ने बताया, 'मैक्स होल्डन ने जो भाई बैटिंग किया, क्या जबरदस्त बैटिंग किया... 40 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली.' Naseem Shah ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जिससे Warriors 140 रनों पर सिमट गए. कप्तान Sam Curran की किफायती गेंदबाजी और Hassan Nawaz की तेज पारी ने भी Vipers की जीत में अहम भूमिका निभाई.
ADVERTISEMENT









