इस वीडियो में Sports Tak के एंकर Sachin ने 14 वर्षीय क्रिकेटर Vaibhav Suryavanshi को मिले 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' पर चर्चा की है. राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने आज नई दिल्ली में वैभव को इस सम्मान से नवाजा. वैभव ने हाल ही में Vijay Hazare Trophy में Arunachal Pradesh के खिलाफ '84 गेंदों पे 190 रनों की पारी' खेली थी, जिसमें 15 छक्के और 16 चौके शामिल थे. इस दौरान बिहार ने 574 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाया. वैभव ने IPL 2025 में भी शतक जड़ा था और अब वह Under-19 World Cup के लिए जिम्बाब्वे जाएंगे.
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें









