स्पोर्ट्स तक के इस बुलेटिन में एंकर Priyanshu Sharma ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम की तैयारियों और संजू सैमसन की खराब फॉर्म पर चर्चा की है। प्रियांशु शर्मा ने सैमसन की तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा, 'संजू सैमसन का जो कॉन्फिडेंस हिल गया और अब सवाल ही उठने लगा है कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में जब टीम इंडिया खेलने उतरेगी उस प्लेइंग 11 में संजू सैमसन होंगे भी या नहीं होंगे'। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सैमसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां उन्होंने 24, 0, 6 और 10 जैसे स्कोर बनाए हैं। प्रियांशु के अनुसार, ईशान किशन की अच्छी फॉर्म और तिलक वर्मा की संभावित वापसी के कारण सैमसन की जगह खतरे में दिख रही है। उन्होंने सैमसन के फुटवर्क और ट्रिगर मूवमेंट में आ रही दिक्कतों का भी विश्लेषण किया, जिसके कारण वह स्पिनर्स और पेसर्स की फुल लेंथ गेंदों पर बीट हो रहे हैं।
ADVERTISEMENT









