इंग्लैंड में क्रिकेट का एक्शन जारी है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स लीग की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। इस लीग में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज चैंपियंस सहित कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले एडबेस्टन बर्मिंघम, हेडींग लीड्स, काउंटीज ग्राउंड नॉर्थेर्न शायर और ग्रेस रोड लेस्ट शायर में खेले जाएंगे। भारतीय टीम में युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन और गुरकीरत मान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस लीग के बारे में बताया गया है कि "वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स इस लीग का नाम है जहाँ पे आपको काफी सारे जो पुराने खिलाड़ी हैं जो लिजेंड्स हैं। इस खेल के वो दोबारा से अक्शॅन में आपको यहाँ पर नजर आएँगे।" इस लीग के सभी अपडेट्स स्पोर्ट्स तक पर उपलब्ध होंगे और इसे फैनकोड पर भी देखा जा सकता है।
ADVERTISEMENT