VHT : अर्शदीप सिंह के 'पंजे' में फंसा सिक्किम, 75 पर ढेर करके पंजाब ने सिर्फ 38 गेंद में जीता वनडे मैच

विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने सिक्किम के खिलाफ कहर बरपाते हुए पांच विकेट हॉल लिया. अर्शदीप की घातक गेंदबाज़ी के सामने सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन पर सिमट गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

arshdeep singh

पंजाब की टीम के लिए मैच खेलते हुए अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह का घातक प्रदर्शन

सिक्किम के खिलाफ अर्शदीप ने झटके 5 विकेट

VHT : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया. पंजाब की ओर से जहां शुभमन गिल सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले, वहीं अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट हॉल लिया. अर्शदीप की घातक गेंदबाज़ी के सामने 50 ओवर के मुकाबले में सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में बिना शुभमन गिल के मैदान में उतरी पंजाब की टीम ने सिर्फ 6.2 ओवर (38 गेंद) में ही बिना कोई विकेट गंवाए 81 रन बनाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

अर्शदीप सिंह ने झटके पांच विकेट

जयपुर के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिक्किम की टीम पर अर्शदीप सिंह ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया. उन्होंने शुरुआती विकेट झटके, जिससे एक समय सिक्किम के 44 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी कोई बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 75 रन पर ढेर हो गई. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 34 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि सुखदीप सिंह और मयंक मार्कंडे ने दो-दो विकेट हासिल किए.

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टूर्नामेंट से करो बाहर, BCCI ने दिए निर्देश

पंजाब ने 10 विकेट से दर्ज की जीत

76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह और प्रभसिमरन सिंह मैदान में उतरे. हरनूर सिंह ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत पंजाब ने महज 6.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 81 रन बनाए और अपने पांचवें मुकाबले में चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब की टीम ग्रुप-C में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर काबिज़ है.

शुभमन गिल सिक्किम के ख‍िलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच से क्यों हुए बाहर ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share