बिहार क्रिकेट टीम ने अरुणाचल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. बिहार की टीम ने 397 रन से जीत हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रांची के जेएससीए ओवल मैदान पर खेला गया. ये प्लेट मुकाबला था. बिहार ने इसी जीत के साथ दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है. इसमें नंबर 1 पर तमिलनाडु की टीम है जिन्होंने अरुणाचल के खिलाफ साल 2022-23 में बेंगलुरु में 435 रन से जीत हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
कौन- कौन टीमें शामिल?
बता दें कि इंग्लिश काउंटी और इंटरनेशनल क्रिकेट टीमें भी इस लिस्ट में हैं. समरसेट ने डेवोन को 1990 में 346 रन से हराया था. वहीं इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को साल 2025 में 342 रन से हराया था. डोमेस्टिक टीमें जैसे झारखंड और मध्यप्रदेश पहले ही इसमें शामिल हैं. वहीं भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2022-23 में 317 रन से जीत हासिल की थी.
सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
बता दें कि बिहार ने कमाल का खेल दिखाया और लिस्ट ए का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बिहार ने अरुणाचल के खिलाफ 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 574 रन बनाए. इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तमिलनाडु के खिलाफ था. तमिलनाडु ने साल 2022 में ये कमाल किया था. इस मैच में तीन शतक लगेय वहीं 49 चौके और 38 छक्के भी लगे.
वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 14 साल और 272 दिन की उम्र में शतक ठोकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने हैं. वैभव अंत में 84 गेंदों पर 190 रन बनाकर आउट हुए. इस बैटर ने 16 चौके और 15 छक्के लगाए. वैभव को मिडिल ऑर्डर में तगड़ा सपोर्ट मिला. इस दौरान कप्तान सकिबुल गनी ने भी शतक ठोका और 40 गेंदों पर 128 रन बनाए. इस बैटर ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए. अरुणाचल की टीम 177 रन पर ढेर हो गई.
विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से धमाका, आंध्र के खिलाफ ठोका शतक
ADVERTISEMENT










